बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी है श्री दिनेश राणा जी एवं परिमा राणा जी, एडवोकेट श्री माही डिमरी जी, आप सभी को अपनी पारम्परिक पौराणिक संस्कृति जो आज के युग में कोई भी मानने को तैयार नहीं है लिहाजा आपके द्वारा फिर भी इसे अपने सारगर्भित शब्दों में पूरा वृत्तान्त एवं सराहनीय प्रयास किया गया है, जिसके लिए आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। अपने जौनसार बावर की लोकप्रियता एवं व्यवहारिक सांस्कृतिक विरासत देश और दुनिया में प्रख्यापित है । इस संगीत में लेखक एवं लोक गायक के द्वारा वेदों और शास्त्रों के लोकप्रिय श्लोक संस्कृत भाषा में बहुत ही शानदार हिन्दी अनुवाद किया है, जिसे हर जनमानस आसानी से समझ सकता है। डिमरी जी आप एवं आपकी पूरी टीम, म्यूजिक सिस्टम सहित सभी को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं। आप अपनी जौनसार बावर एवं उत्तराखंड की संस्कृति को जीवित रखने के लिए आगे भी प्रयासरत रहे है। आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करना स्वाभाविक है।🙏🙏🌹🌹👍👍🌻🌻 Regard Harish Chand Rathore Village Panuwa Department of State tax SGST Dehradun