Barabanki में जमुरिया नाला की सफाई का अभियान, बुलडोजर एक्शन ले पहले लोग हटाने लगे मकान| NBT UP

  Рет қаралды 59,013

NBT UP-Uttarakhand

NBT UP-Uttarakhand

Күн бұрын

Barabanki में जमुरिया नाला की सफाई का अभियान, बुलडोजर एक्शन ले पहले लोग हटाने लगे मकान| NBT UP
#yogiadityanath #barabanki #barabankipolice #dmbarabanki
यूपी की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों पर योगी सरकार के बुलडोजर ने एक्शन लेते हुए मकानों और दुकानों को मिट्टी में मिला दिया..अब इसी तरह लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में भी अवैध कब्जे पर योगी का बुलडोजर एक्शन लेने को तैयार है..दरअसल उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पिछले साल बनी बाढ़ जैसी स्थिति फिर न आए, इसके लिए प्रशासनिक इंतजामों को पूरा कराया जा रहा है। जिसमें जमुरिया नाले की सफाई सबसे बड़ा चैलेंज है.. दरअसल शहर के अंदर से निकले जमुरिया नाले पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। करीब 188 लोग ऐसे पाए गए हैं, जिन्होंने या तो पक्का निर्माण करा रखा है या फिर चहारदीवारी बनाकर कब्जा कर लिया है। इसके लेकर कई बार अवैध कब्जेदारों को नोटिस भी जारी किया गया। अवैध कब्जों के चलते बारिश के दौरान जलनिकासी न होने के कारण नाला उफना गया और शहर में तबाही मच गई थी। कई दिनों तक जहां एक दर्जन से ज्यादा मोहल्लों में पानी भरा रहा, वहीं चार दिन तक पटेल तिराहे पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था। इस दौरान लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर जाने से करोड़ों का नुकसान भी हुआ था।
वहीं अतिक्रमण हटाने की डेडलाइन गुरुवार की रात बीती पर किसी ने न घर खाली किया और न अतिक्रमण हटाया था। जिसके बाद प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और निर्माण तोड़ने के सख्त लहजे में आदेश दिए। लेकिन इसके बाद लोगों ने 2 दिन की मोहलत और मांगी..जिसके बाद डीएम ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया तो बुलडोजर एक्शन से अवैध कब्जे को धवस्त किया जाएगा..
शुक्रवार सुबह 11 बजे एसडीएम सदर बिजय कुमार त्रिवेदी और सीओ जगतनारायण कनौजिया भारी संख्या में आरआरएफ के जवानों के साथ नगर के मोहल्ला घोसियाना पहुंचे। वहां नाले की जद में आए किसी भी शख्स ने अवैध निर्माण नहीं तोड़ा था। एसडीएम के चेतावनी देने पर घोसियाना पुल पर काफी संख्या में प्रभावित परिवार पहुंच गए। 70 साल की साजिदा एसडीएम से बोलीं साहब दो दिन का समय और दे दीजिए। इस पर एसडीएम ने शनिवार तक का समय दे दिया।
शुक्रवार की दोपहर बाद घोसियाना से लेकर कमरियाबाग तक के लोगों ने अवैध चिह्नित अपने घरों के हिस्सों को तोड़ना शुरु कर दिया। घोसियाना के पास रहने वाले करीब 10 घरों के काफी हिस्से धाराशाई हो गए। यहां पर रहने वाले सत्येंद्र मिश्र ने बताया कि उसने दो साल पहले ही 650 फिट जमीन साढ़े चार लाख में खरीदी थी। 15 लाख लगाकर घर बनाया था। आधा हिस्सा अवैध घोषित कर दिया गया है। घर पिलर पर बना है। अगर यह हिस्सा गिराया तो छत ही ढह जाएगी। ऐसा ही दर्द कई परिवारों का था।
एसडीएम ने बताया कि जमुरिया नाला की जद में 44 पूरे घर आए हैं। इनके पात्र परिवारों को प्रशासन ने रहने के लिए आवास आवंटित किए है। इसके अलावा 170 के आसपास अन्य निर्माण भी आ रहे है, पर वह आंशिक है। इन लोगों ने नाले में अवैध रूप से निर्माण कराया है। इससे इनको कोई राहत नहीं मिलेगी। खुद ही निर्माण नहीं तोड़े तो रविवार से प्रशासन खुद ही ध्वस्त करेगा।
About NBT UP-Uttarakhand KZbin Channel:
Navbharat Times UP-UK: NBT Uttar Pradesh-Uttarakhand पर आप प्रदेश की राजनीति (Politics of Uttar Pradesh & Uttarakhand) हो या खेल (Games) के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी खबरों के करीब रहेंगे। इसके साथ ही NBT UP-UK पर आपको नए-नए विषयों से भी जोड़ता रहेगा। एनबीटी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड आपको विश्वनीयता के साथ खबरों के हर पहलू से रूबरू होते रहेंगे।
खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, फेक बोले कौआ काटे, मूवी रिव्यू, विचित्र किंतु सत्य हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
Navbharat Times, India's most popular Hindi news website, where you find every news related to country-world, sports, entertainment and religion-culture at first. Simultaneously, the contemporary issues emerge as a dialogue between the authors and our readers.
Download the Official NBT App: play.google.co...
Website: navbharattimes...
Social Media Links
Facebook: / nbtup
Twitter: / upnbt

Пікірлер: 40
Touching Act of Kindness Brings Hope to the Homeless #shorts
00:18
Fabiosa Best Lifehacks
Рет қаралды 19 МЛН
💩Поу и Поулина ☠️МОЧАТ 😖Хмурых Тварей?!
00:34
Ной Анимация
Рет қаралды 1,5 МЛН
Touching Act of Kindness Brings Hope to the Homeless #shorts
00:18
Fabiosa Best Lifehacks
Рет қаралды 19 МЛН