सर जी आधा एकड़ में हमनें मैथी और मूली की बुआई 10 अक्टूबर को कर दी है सर। और एक एकड़ में धनियां, मूली, मैथी, पालक लगाने जा रहा हूं जिसमें आपका मार्गदर्शन काम आएगा सर।
@sachchidanandsingh8741Ай бұрын
सिंह साहब, आपने ये चारो फसल मिक्स बुवाई करी है या अलग अलग?? और दूसरा सवाल ये की , इन चारो फसल को बोने के बाद पेंडामेथलीन का छिड़काव ऊपर से किया जा सकता है???
@desikhetijugad1212Ай бұрын
Sachin Ji वैसे तो मैंने सारी फसलों को अलग-अलग बुवाई की है लेकिन आप मिक्स भी कर सकते हैं मेथी को छोड़कर के रही बात पेंडा मिथाइलिन का तो पेंडा मैथिलीन ऊपर से छिड़काव किया जाता है और इस समय ध्यान देने वाली बात है जो टेंपरेचर है वह 60 एमएल टंकी से ज्यादा नहीं होना चाहिए 22 लीटर की टंकी में क्योंकि मेरी 22 लीटर की टंकी है और 40 या 45 एमएल से ज्यादा 15 लीटर की टंकी में नहीं होना चाहिए
@OmVeerSingh-zw8xhАй бұрын
क्या penda मेथिलिन स्प्रे के बाद पानी लगाना जरूरी है सर