वाह बहुत सुंदर, 👏🏻👏🏻👏🏻 जय श्री धारा धारा जी जय श्री लाडली जी महाराज जी आपकी जय हो, 👏🏻👏🏻👏🏻 सत्य सनातन धर्म की जय हो, 🚩🎉👏🏻👏🏻👏🏻 हृदय स्पर्शी मर्म स्पर्शी प्रेरणादायक अनुसरणीय आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले अनंत कोटि ब्रह्मांड नायक परम ब्रह्म परमात्मा जगत पिता जगदीश्वर जगदाधार जगत नियंता आनंदकंद सच्चिदानंद रघुवंश शिरोमणि भक्त वत्सल भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी की प्रेमानुभूति में आनंदित होकर स्वर मँजरी जी नें विशुद्ध अंतःकरण के प्रेमानुराग अनुग्रह आग्रह से ओत-प्रोत निर्मल मन की अवधारणा से श्री रघुनाथ जी के श्री चरणों में अगाध श्रद्धा अटूट विश्वास की समर्पण युक्त भावपूर्ण भक्ति की अभिव्यक्ति को प्रभु प्रेम में निज मन की आसक्ति से अनुरक्ति के आविर्भाव की प्रतिबद्धता दोहराते हुए अनुनय विनय के शब्दों को पिरोकर भाव विभोर मुद्रा में सुमधुर स्वर की अविरल स्वर धारा प्रवाह से अंतर्मन को प्रेरित कर दृग बिंदु से अविरल अश्रु धार बहा देने वाले अमृतमयी आध्यात्मिक मार्मिक निर्गुण भक्ति भजन संग्रह की दिव्य स्वरुपा जग कल्याणी स्वर कोकिला परम पूज्या सुश्री पंडित गौरांगी गौरी जी के श्री मुख से संगीतमयी अनुपम एवं अनमोल प्रस्तुति,❤🎊🎉👏🏻👏🏻 जय माँ आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा आपकी सदा हो जय जयकार 🌹🙏🏻 जय श्री गणेशाय नमः 🌹🙏🏻 जय श्री लक्ष्मी नारायण भगवान जी आपकी जय हो🌹🙏🏻 ॐ नमः शिवाय जय श्री महाकाल हर हर महादेव🌹🙏🏻 जय श्री राधे राधे जय श्री कृष्णा🌹🙏🏻 जय श्री सीताराम जी जय जय सीताराम जी 🌹🙏🏻 जय श्री हनुमान जी महाराज जी आपकी जय हो 🌹🙏🏻 परम आदरणीय पूज्यनीया देवी जी सुप्रभात एवं सादर प्रणाम🙏🏻🙏🏻
@SohamNishad-w2i16 күн бұрын
❤❤❤❤❤❤❤❤ Soham
@rajputranvijay342116 күн бұрын
जय श्री🙏 राम🚩🙏🚩🙏🙏🚩🙏🚩🙏🚩🙏🚩🙏🙏😅🙏जय श्री राम🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏🙏🙏🙏🙏 जय श्री राम🚩🚩🚩🚩 जय श्री राम 🚩
@rambanai634417 күн бұрын
अमृतवाणी मधुर आवाज में बहुत ही सुन्दर भजन प्रस्तुत किया गया है जी अति सर्वत्र माधुर्य पंडित पूज्या देवी परमपूज्य गौरांगी गौरी जी अंतर्राष्ट्रीय प्रवाचिका व्यास👏👏👏👏 श्री चरण कमल वंदना करते हैं जी🙏🙏🙏 कितना प्यारा भाव विभोर बेस्ट सुपरहिट भजन जी श्रीराम‼️ श्रीराम‼️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
@rambanai634417 күн бұрын
अमृत जैसे ही सुन्दर भजन प्रस्तुत किया गया अद्भुत अलौकिक मनमोहक अनमोल धरोहर जैसे अति सर्वत्र माधुर्य अनुपम छवि स्वरूप शिव शक्ति कृपा बनी रहे हैं जी🙏🙏🙏🙏 पंडित पूज्या देवी परमपूज्य गौरांगी गौरी जी अंतर्राष्ट्रीय प्रवाचिका व्यास👏👏👏👏👏 श्री चरण कमल वंदना करते हैं जी🙏🙏🙏🙏 आपकी जय हो🙏🙏 सनातन संस्कृति धर्म🙏🙏 जय हो आध्यात्मिक उन्नति वार्ता सत्य सत्य नमन करते हैं जी🙏🙏🙏🙏🙏 जय श्री सीताराम जय श्री सीताराम👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏