#TrueKnowledgeAboutKrishnaJi 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 श्री कृष्ण जी तीन लोक (पृथ्वी लोक, स्वर्ग लोक तथा पाताल लोक)के प्रभु हैं। ये भी राहत दे सकते हैं, परंतु परमेश्वर कबीर जी असँख्यों लोकों के प्रभु हैं। ये श्री कृष्ण से अधिक राहत यहाँ पृथ्वी लोक पर भी देते हैं तथा अपने भक्त/भक्तमति को पूर्ण मोक्ष प्रदान करके अमर लोक में भेज देते हैं। परम शांति प्रदान करते हैं। परमेश्वर कबीर जी ने तैमूरलंग की एक रोटी खाकर उसे सात पीढ़ी का राज दे दिया था। - संत रामपाल जी महाराज