Рет қаралды 328
प्रकाशनार्थ
प्रयागराज। दरबारे सफ़वी का सालाना उर्स मंगलवार दरबारे सफ़वी की खानकाह शाहनूर अली गंज में सम्पन हुआ।
२० नवंबर से शुरू हुए उर्स में सफविया सिलसिले के बुर्जग हजरत क़ादिर उल्ला शाह चिश्ती निज़ामी सफवी र०उ०अ० का सालाना उर्स मुबारक दरबारे सफवी शाहनूर अलीगंज प्रयागराज में पूरे अहतराम व अकीदत के साथ 21 नवमबर 2024 को क़ुल की महफिल के साथ सम्पन्न हुआ।
जिसमें महफिले समा से महफ़िल गुलजार रही
इसमें हिंदुस्तान के कई मशहूर कव्वालो ने अपने कलाम से आये हुए जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर दिया । पप्पू काकोरी और मोईन ताज ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किया।
जिसमे महफ़िल में मौजूद अक़ीदत मन्दो ने जमकर दाद दिया।
काकोरी के मशहूर कव्वाल अरशद हुसैन उर्फ पप्पू काकोरी ने बर सरीरे दिल शाहम कलाम पेश किया
महफिले समा का आयोजन बुधवार देर रात तक चलता रहा और गुरुवार को कुल कि महफ़िल के साथ सम्पन्न हुआ।उर्स में खास रस्मो में कुरान खानी, ग़ुस्ल, गागर-चादर, महफिले समा फातिहा, कुल शरीफ, रंग तथा लंगर रहा।
उर्स में हिंदुस्तान के कई शहरों एवं ख़ानक़ाहों से आये हुए जायरीनों ने शिरकत किया।जिसमें से मुख्य रूप से दरबारे बुनियादी के सज्जाद नशीन हाजी बाबा मेराज अहमद जमाली, खादिम अहमद जमाली, हाजी मोइन अख्तर, ख़ानक़ाहे हलिमिया से अरमान मियां मौजूद रहे।
दुआओं में पूरी आलमे इस्लाम के अलावा मुल्क में अम्न अमान की दुआ की गई।
इस मौके पर मौजूद रहे मोहम्मद रशीद खान हाफिज अब्दुल अजीज अरमान मियां नय्यर मियां चाँद बाबा नियाजी सैयद माबूद अहमद मंजर नियाजी अमीन बख्श नियाजी सलमान सफ़वी मोहम्मद मोहसिन कमल मोहम्मद साकिब सफ़वी रेहान हामिद सफ़वी आदि लोगो ने शिरकत किया।
ये जानकारी मोहिबबाने औलिया कमेटी के सदर मोहम्मद महबूब दावर ने दी
मोबाइल 8400442392
Salana urs Mubarak Peere Tarikat Hazrat QadirUllah Shah Chishti Nizami Safvi R.A wa Hazrat Iftekhar Ullah Shah Almaroof Shah Abdul Rahmam Chishti Nizami Safvi R.A wa HazratMahboob Ullah Shah Almaroof Moulana Shah Hakeem Mohammad Hamid Chishti Nizami Safvi R.A 20,21,22,23 November 2024 ba Muqam Khankah Darbaresafvi Shahnoor Ali Ganj Patthar Gali Allahabad
#urs ##khadimsafisafipuri ##ursmubarak #darbaresafvi #allahabad #safipur #mehfilesama #qawwali