सर.... ये एक बेहतरीन लूप है ::मेरी गुज़ारिश है कि :इसमें 5मिनिट का समय और बढ़ाएं ::इन 5मिनिट में दौड़ लगाकर तिहाई से समाप्त करें. तो हम लोगों के रियाज़ में और मज़बूती आएगी ::क्योंकि कुछ गाने ऐसे भी हैं जो अंत में दौड़ मांगते हैं.... इस लूप की ख़ास बात यह है कि :इसमें एक निश्चित अंतराल में क्रॉस और टुकड़े लगे हैं. जो गाने को पूर्णता प्रदान करते हैं.... मैं तो आपके लूप में गाकर मस्त हो जाता हूँ... ह्रदय से बार बार धन्यवाद...