पत्रकार जी! भेड़ पालन की इन सच्चाइयों को आज तक पशु पालन के किसी भी यूट्यूबर ने नहीं बताया । सही और सच्ची जानकारी भेड़ पालक से पूछकर हम लोगों तक पहुंचाने के लिये आपको बहुत बहुत धन्यवाद । कृपया गाय भैंस से दूध के धन्धें को चमकाने का उपय भी बताइये । गाय भैंस का वीडियो आप कम बना रहे हैं ।
@MotiLal-zi5vu9 ай бұрын
भेड़ पालन की आपने बहुत अच्छी जानकारी दी भेड़ पालन के आपके वीडियो से पता लगा की भेड़ पालन को केवल मांस के लिए करने से ही कुछ आर्थिक लाभ हो सकता है यह बताएं की क्या बराबरी बकरी भी भेद की तरह सुबह और शाम पाव पाव भर या आधा आधा लीटर दूध ही देती है या कुछ ज्यादा देती है क्या बरबरी बकरी पालन करके दूध का व्यवसाय किया जा सकता है या फिर बरबरी बकरी भी केवल मांस के लिए ही पाल सकता हूं।
@sanjayfarmingteaching8 ай бұрын
बरबरी में प्रति किलो वजन के रेसियो में मिल्क कैपेसिटी जमुनापारी बीटल और जखराना से कम नही है । आप कैल्कुलेट कीजिये बीस किलो की 20इंच हाइट की एक अच्छी प्योर ब्रीड की बरबरी एक टाइम में कम से कम एक लीटर दूध देने की क्षमता रखती है ।इस अनुपात से तो बरबरी से लगभग दुगुनी हाईट लगभग तीस से चालीस इंच तक की और तिगुने वजन की अर्थात 60 किलो की एक वयस्क जमुनापारी, जखराना और बीटल होती है तो इन तीनों ब्रीड को एक टाइम में बरबरी से तिगुना अर्थात एक टाइम में तीन लीटर दूध देना चाहिए लेकिन लाखों में कहीं कोई जमुनापारी ,जखराना या बीटल एक टाइम में तीन लीटर दूध देती हैं। ये बहुत महंगी बिकती हैं और आप सैकड़ों बकरी पालकों के घर जाएंगे या दर्जनों गोट फार्मों पर ढूंढेंगे तो बड़ी मुश्किल से आपको तीन लीटर दूध एक टाइम वाली जमुनापारी , जखराना या बीटल मिल पाएगी । हां सी आई आर जी के पास तीन लीटर दूध एक टाइम वाली बकरियां बहुत है। चारे के अनुपात में यदि बरबरी से तुलना करें तो एक वयस्क बरबरी अपने दुग्ध काल में प्रतिदिन जहां आधा किलो दाना खाती है वहीं जमुनापारी , जखराना या बीटल की बात करें तो ये एक दिन में बरबरी से चार गुना दो किलो तक दाना खा जाती हैं लेकिन दूध बरबरी से चार गुना नहीं दे पाती हैं । बकरी पालन के यूट्यूब बरबरी को मीट और मिल्क दोनों की वैरायटी बताकर आपको गुमराह करते हैं । ब चारे वजन और कद के रेसियो में बरबरी बकरी की दूध देने की क्षमता जमुनापरी, जखराना और बीटल से अधिक है तो इसका मतलब कि यह सिर्फ और सिर्फ डेयरी गोट है। इसकी नस्ल का संवर्धन पांच लीटर दूध एक टाइम वाली अल्पाइन से किया जाय तो यह डेयरी फार्मिंग में जमुनापरी जखराना और बीटल को पीछे कर देगी ।
@ABHAYBHAI588 ай бұрын
,पत्रकार जी बहुत बहुत धन्यवाद आपने बहुत बढिया जानकारी दिया आपके वीडियो से जानकारी हुई कि दूध के धधे के लिये या ऊन के लिये पालना बेकार है कृपया ब्लैक बंगाल बकरी कितना दूध देती है आपने वैज्ञानिक ढंग से भेड पालन की वीडियो बनाया है ऐसाही वीडियो ब्लैक बंगाल बकरी पर बनाइये आपने दैनिक जागरण की पत्रकारी छोड दिया क्या बताया भी नही कि कब से चैनल शुरू कर दिया आपके घर मे जो बकरीघर बना है उसमें खिडकी दरवाजा और रोशनदान मे पल्ला सब हमംने ही लगायाथा पहचाने कि नही आपका पुलाती कारपेन्टर चिलबिली शाहगढ अमेठी
@sanjayfarmingteaching8 ай бұрын
I have no any concern with Dainik Jagran for long . from many years .. I am only busy in agriculture , cow goat and dog husbandry and successing this channel.
@PANDITRAKESHKUMAR-n5l8 ай бұрын
Vah bhedi se sambandhit her chese aapne puch dala dainik jagran cod diya kya
@sanjayfarmingteaching8 ай бұрын
Han dainik jagran se ab Mera koi sambandh nahi hai mai sirf is chanel ko success. Karne aur pashupalan avam kheti kisani me vyast hun Jo mere Ruchi Wale karya hain