अपनी कमाई से यदि कोई भाई अपने नाम से कोई जमीन लेता है तो फिर उसमें दूसरे का हिस्सा क्यों लगाया जाए भले क्यों ना वह एक संयुक्त परिवार में रहता हो । बल्कि अन्य भाइयों की उसकी तरक्की पर खुश होना चाहिए । हाथ की पांचों उंगलियां कभी बराबर नहीं होती । यदि कोई परिवार का सदस्य अपने आप अन्य के साथ अपना धन खुशी से लेना देना चाहता है तो वह बात और है ।
@upwalekaka12 минут бұрын
विखंडन की मूल वजह यही है यदि आप संयुक्त परिवार में रहते हैं और सभी लोग कमाते हैं और आपकी मां-बाप जीवित हैं घर खरीद रहे हो तो बात अलग की है लेकिन यदि आप संपत्ति बना रहे हैं और अपने निजी नाम से बना रहे हैं तो फिर तो आप अलग हो गए ना तो संयुक्त क्यों कह रहे हैं?