आप तो आचार्य जी सनातन धर्म के वह धर्मधुरी हैं जो सदैव सनातन धर्म कल्याण एवं समाज को स दिशा देने का कार्य किया है एवं सदैव धार्मिक पथ पर चलते हुए सनातन मान बिंदुओं की रक्षा की है
@Shribhargav3 жыл бұрын
मान्य आचार्यजी , गीताप्रेस से प्रकाशित अग्निपुराण में यह उल्लेख है कि भगवन का बुद्धावतार राजा शुद्धोधन के घर होगा तथा पद्मपुराण के अनुसार विष्णुसहस्रनाम में भगवान का एक नाम शुद्धोधनी भी है ! अतः यह सिद्ध है कि भगवान का बुद्धावतार दो बार हुआ है !कृपया मार्गदर्शन करें।