पूरे देश में, हर राज्य की कहानी है। परिवहन विभाग आरटीओ वाले आम जनता, ट्रक ड्राइवरों से हर साल, लगातार अरबों की लूट-खसोट करते हैं। सरकार किसी भी पार्टी की हो, सरकारी तंत्र और कुछ भ्रष्ट नौकरशाह, सदैव मदमस्त, लूट की मलाई खाने में व्यस्त।
@kalyanmakhija5069Күн бұрын
कई साल पहले, ऐसे ही कोई जोशी दम्पति के यहां 300 करोड़ मिले थे? बाद में जप्त रकम का क्या हुआ? जोशी दम्पति को क्या सजा हुई? किसी को नहीं मालूम??? क्या ऐसे ही इस केस में भी केवल छापामारी का खेल बनकर रह जाएगा? घोटालेबाजों के केवल घोटाले उजागर होते है? बाद में तारीख पर तारीख और कोर्ट कचहरी के मकड़जाल से किस को क्या सजा हुई कुछ पता नहीं चलता?
@rajeevbhatnagar6495Күн бұрын
Good that Lokayukta in MP is taking action against corruption. This model should be implemented in all states and union territories of India.