Рет қаралды 62
यह वीडियो में हम आपको बिहारी स्टाइल खिचड़ी बनाने की विधि बताएंगे। बिहारी खिचड़ी, जो साधारण रूप से बनती है, लेकिन इसमें खास मसालों और तरीकों का उपयोग किया जाता है, जिससे इसका स्वाद एकदम अलग और लाजवाब होता है।
इस खिचड़ी में हम दाल, चावल और कुछ विशेष मसालों का सही अनुपात बनाएंगे, ताकि इसका स्वाद और भी बढ़िया हो। साथ ही आपको यह भी दिखाएंगे कि कैसे इसे पारंपरिक बिहारी तरीके से तैयार किया जाता है, जिससे यह और भी स्वादिष्ट और हेल्दी बन सके।
तो इस वीडियो को अंत तक देखें और इस खास खिचड़ी को घर पर बनाकर अपने परिवार के साथ इसका आनंद लें।
#makarsankranti #youtubeshorts #recipe #khichdi #kiteflying