सम्मनित सोशल मीडिया एवं सम्मनित चैनल से याचना एवं त्राहिमाम अनुरोध है कि संपूर्ण परिपेक्ष्य में उच्चस्तरीय विभागीय स्तर से पद और अधिकार का दुरुपयोग करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं विधिसम्मत न्याय हेतु व्यथित वृद्ध को सहायता करने की कृपा की जाय ।
@stutisingh1302Күн бұрын
sarkar se mera nivedan h ki bpsc tre3 ka supplimentry result jari kiya jaye, un hjaro student ko nyay dilane me unki madd kre
@pritishkumaram314620 сағат бұрын
बिहार की ब्यूरोक्रेसी में सर्किल स्तर पर भू - माफिया का सबसे बड़ा सरगना सर्किल ऑफिसर है । बिहार सरकार हो विज्ञप्ति या अधिसूचना जारी कर C . 0 का नामाकरण करप्सन ऑफिसर कर देना चाहिए , क्योंकि अब भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार बन गया है । संपूर्ण व्यवस्था संवेदन हीन हो चुकी है ।
@pritishkumaram314620 сағат бұрын
नितीश कुमार को इस यात्रा का नाम " शिष्टाचार की विकृति एवं भ्रष्टाचार की प्रगति यात्रा" रखना चाहिए क्योंकि रावण दहन के अवसर पर उन्होंने तीर - धनुष अपने हाथ से फेंककर बिहार वासियों को भ्रष्टाचार की प्रगति का ही संदेश दिया था । नीतीश कुमार!! भ्रष्ट बिहार!! भ्रष्टाचार की भरमार! ! बिहार में बहार है भ्रष्टाचार की भरमार है ॥ पूरा सिस्टम बन गया भ्रष्टाचार का ठीकेदार है ।
@Shriyanshbabu27Күн бұрын
घटना करवाते हैं छात्रों पर वो तुम्हे नहीं दिखता
@VinodYadav-oi8iiКүн бұрын
Kon kon pagal ka interview lete ho aap ji
@pritishkumaram314620 сағат бұрын
वर्ष 2019 से अबतक मेरे द्वारा अनेकों बार( विगत पाँच वर्षों से) अंचल बेलहर स्तर पर तथा जिला, कमिश्नरी, सचिवालय, निदेशालय, मुख्य केबिनेट सचिव सचिवालय, मुख्य मंत्री सचिवालय तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्रालय, मुख्य मंत्री, भूराजस्व मंत्री स्तर पर अनेकों आवेदन देकर तथा मापी शुल्क जमा करने तथा न्याय की याचना करने के बावजूद भी सुनियोजित व प्रायोजित षडयंत्र के तहत भूमाफिया प्रवृति के दबंग लोगो को अवैध लाभ पहुंचाने तथा मेरे भूमि के वातस्तविक विन्यास, परिसीमा तथा विमीय माप को विकृत करने के उद्देश्य से अबतक plot No - 667 / 741 तथा 652 / 741 की मापी व सीमांकन नहीं किया जा रहा है तथा उच्च स्तर पर कूटरचित रिपोर्ट बनाकर मापी कर दिए जाने की कूटरचित रिपोर्ट कर दी जाती है एवं पद व अधिकार का दुरुपयोग कर मेरे मानवाधिकार का हनन कर न्याय को कुचला जा रह है । इस विषम परिस्थिति में किस प्रकार याचना के तहत न्याय पाना संभव है । याचना कर्त्ता - श्रीनिवास तिवारी,( उम्र - 97 वर्ष ),ग्राम + पो० - बेलहर , जिला - बांका ।