Рет қаралды 21,033
☆══════•💠•═════☆
यह संसार और काया सब कुछ एक माया है। यदि हम इस मायाजाल से बचकर हमारे आत्मा की प्रगति की तरफ गति करते हैं तो ही हमारा जीवन और हमारा जन्म लेने का उद्देश्य सफल हो सकता है। यदि हम हमारे आत्मा के करीब जाते हैं ध्यान की अच्छी अवस्था को प्राप्त करते हैं, तो इस संसार की सारी सुख सुविधाएं कि जिनकी हम कल्पना भी नही कर सकते हैं वह सारी सुख सुविधाएं हमें बाय प्रोडक्ट ही प्राप्त हो जाती है। यह बात स्वामी जी ने उनके निजी अनुभव से हमे बताई है। और कहा है कि ध्यान किया नहीं जा सकता ध्यान हो जाता है। यदि पलक झपकते ही आपका ध्यान लग जाता है तो इसका अर्थ यह है कि आपके ध्यान की स्थिति हो गई है। एवं कई सारे लोगों के मन में प्रश्न रहता है कि यदि ध्यान के बाद भी हमें हमारे कर्म तो काटने ही हैं तो ध्यान करने से आखिर फायदा ही क्या होगा? इन सभी प्रश्नों के विषय में विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया है हमारे परम पूज्य सद्गुरु श्री शिवकृपानंद स्वामी जी ने इस वीडियो के माध्यम से।
Thank You
Lots of love,
Samarpan Library.
☆══════•💠•═════☆
#samarpanlibrary
#ishasamarpan
#gurutattva
#samarpan
#sssf
#collectivemeditation
#samarpanritual
#samarpanmeditation
#samarpanbhakti
#samarpanbhajan
#samarpanbhajan