बच्चों घबराना नहीं। अभी तंत्र मस्जिद के नीचे मंदिर और मंदिर के नीचे मस्जिद खोजने में व्यस्त हैं। समय मिलेगा तो तुम्हे भी सुनेगा।
@anilkumar-mg7ci18 күн бұрын
याचना नहीं....अब रण की जरुरत है सर। इस अंधी-बहरी सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है। पूरा पटना सुलग रहा है और महोदय "प्रगति यात्रा" निकाल रहे हैं। अरे मुख्यमंत्री जी... क्या यही है प्रदेश की प्रगति,कि राज्य का युवा अपने हक की लड़ाई में शहीद होने को तैयार हैं...मगर आपके कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही....धिक्कार है ऐसी असंवेदनशीलता पर। अगर एक भी बच्चे के साथ कुछ ग़लत हुआ तो मामला संभाले से भी नहीं संभलेगा।