@Sunilstudycentre देखो आप तो वीडियो रिकॉर्डेड बनते हो तो आपका जो पढ़ाने का कॉन्टेंट मटेरियल आप पहले से ही बोर्ड पर लिख लिया करो इससे आपका पूरा फोकस समझाने में रहे और ऐसा हमे भी अच्छा लगता नई तो आप जब बोलते हो और लिखते हो तो उसके बीच में थोड़ा गैप महसूस होता हे बस यही था मेरा सुझाव 👍👍
@Sunilstudycentre3 күн бұрын
धन्यवाद मित्र! हम आपके सुझाव की सराहना करते हैं परन्तु वर्तमान में हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नही है कि एक डिजिटल बोर्ड ले सकें लेकिन आप सभी मित्रों के सहयोग से जल्द ही डिजिटल बोर्ड ले लेंगें।