BUDGET 2024 क्या देगा आम जनता और नौकरी पेशा लोगों को मुनाफा,

  Рет қаралды 297

DMT TV

DMT TV

Ай бұрын

BUDGET 2024 क्या देगा आम जनता और नौकरी पेशा लोगों को मुनाफा, #budget #nirmalasitharaman #modi
ख़बर का सार
देश में नई सरकार के गठन के बाद 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण तीसरी बार लोकसभा में बजट पेश करेंगी. आगामी बजट से नौकरीपेशा वाले लोग काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. जानकारों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार नौकरीपेशा वाले लोगों को कर में राहत का ऐलान करती है, तो उनकी क्रय क्षमता में बढ़ोतरी होगी, जिससे खपत में बढ़ोतरी होगी. जानकारों के मुताबिक देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है लेकिन नौकरीपेशा व्यक्तियों की कमाई में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. लिहाजा नौकरी करने वाला आदमी खर्च करने से एहतियात बरत रहे है. केंद्र सरकार ने फरवरी में पेश हुए अंतरिम बजट के दौरान कहा था कि इस बजट में आयकर जैसे मुद्दों पर कोई निर्णय लेने का विचार नहीं है. ऐसे में इस बात की संभावना काफी अधिक बढ़ गई है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को इनकम टैक्स को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं. सामने आई जानकारी की मानें तो, केंद्र सरकार आगामी बजट में न्यू टैक्स रिजीम के तहत मानक छूट को बढ़ा सकती हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसको 1 लाख रुपया किया जा सकता है. दरअसल, नए टैक्स रिजीम का मकसद ऑल्ड टैक्स रिजीम की तुलना में व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स के लिए कम टैक्स दरें मुहैया कराना है. हालांकि, पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत वेतनभोगी व्यक्ति जिन कटौतियों और छूटों का दावा करते थे, उनमें से ज्यादतर को नई कर व्यवस्था के तहत हटा दिया गया है. ऐसे में नए टैक्स रिजीम को और अधिक लचीला और बनाने के लिए वेतनभोगी को मिलने वाले अलाउंस को बनाए रखना बहुत जरूरी है. इनमें हाउस रेंट पर छूट, होम लोन पर छूट, पीएफ में कर्मचारी के योगदान के लिए कटौती आदि शामिल हैं. मौजूदा समय में चेन्नई मुंबई,दिल्ली और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में हाउस रेंट अलाउंस HRA के रूप में वेतन के 50% की छूट के लिए पात्र हैं. जबकि गैर-मेट्रो शहर में वेतन में एचआरए के लिए 40 फीसदी की छूट मिलती है. हालांकि बेंगलुरु, हैदराबाद, गुड़गांव, पुणे आदि जैसे शहरों ने इंफ्राटैक्चर के मामले में शानदार विकास किया है, ऐसे में इन शहरों में किराया बढ़ गया है. ऐसे में बजट 2024 में इन शहरों को मेट्रो शहरों की कैटेगरी में शामिल किया जाना चाहिए और इन शहरों के लिए भी 50% अलाउंस दिया जाना चाहिए। ऐसी जानकारी के लिए DMT tv को सबस्क्राइब कर लिजिएगा।

Пікірлер
Каха заблудился в горах
00:57
К-Media
Рет қаралды 10 МЛН
Smart Sigma Kid #funny #sigma #memes
00:26
CRAZY GREAPA
Рет қаралды 9 МЛН
Lehanga 🤣 #comedy #funny
00:31
Micky Makeover
Рет қаралды 18 МЛН
Каха заблудился в горах
00:57
К-Media
Рет қаралды 10 МЛН