Рет қаралды 59,666
वीडियो के संदर्भ:- बुटाटी धाम राजस्थान के नागौर जिले की डेगाना तहसील में हैं । निकटतम रेलवे स्टेशन रेन पड़ता है, रेलवे स्टेशन से धाम की दूरी 20 किलोमीटर है । रेलवे स्टेशन से 40 रुपए प्रति सवारी किराया लगता हैं। बुटाटी धाम लकवा पीड़ित रोगी के लिए वरदान हैं। यहाँ मरीजों को सात दिन रहकर रोज एक परिक्रमा लगानी होती है, सुबह की आरती के बाद पहली परिक्रमा मंदिर के बाहर लगानी पड़ती है तथा शाम की आरती के बाद दूसरी परिक्रमा मंदिर के अंदर लगानी होती हैं। ये दोनों परिक्रमा मिलकर एक परिक्रमा कहलाती हैं। सात दिनों तक मरीज को इसी तरह परिक्रमा लगानी होती हैं , तथा यहां बने हवन कुंड की भभूत शरीर के लकवा वाले स्थान पर लगानी होती हैं , यहीं से बाबा का चमत्कार होना प्रारंभ हो जाता हैं शरीर के जो अंग हिलते डुलते नहीं थे वह धीरे-धीरे काम करने लगते है। मंदिर में इलाज बिलकुल फ्री होता है तथा रहना,खाना, बिस्तर सब बिलकुल फ्री मिलता है, एक रुपया भी शुल्क के नाम पर नहीं देना पड़ता हैं। बुटाटी धाम देश के साथ-साथ विदेशों में भी प्रसिद्धि हैं। अमेरिका भी इस धाम को नमन करता हैं।
#butatidham
#butati_dham_darshan
#chaturdasji_dham_butati
#kaise_jaae_butaatidaam
#butaati_relvestation
#kaise_phunche_butaatidaam
#butati_ka_najdiki_relwaystation
#कैसेजाएंबुटाटीधाम
#बुटाटीकहांस्तिथहैं
#जयपुरसेबुटाटीकीदूरी
#बुटाटीधामकिसजिलेमेंहैं
#राजस्थानबुटाटीधाम
#
#mk_saini_makrana