Рет қаралды 186,088
चोरी की 18 गाडिय़ों के साथ 7 गिरफ्तार
-हरियाणा के अलग-अलग शहरों से चुराई थी गाडिय़ां
कैथल,
वाहन चुराने वाले अपराधियों पर एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। जिसके दौरान सीआईए-1 पुलिस द्वारा कुखयात अंतरराज्जीय गाडी चोरगिरोह के 7 सदस्य गिरफतार कर लिए गये। जिनके कब्जे से हरियाणा सहित अन्य राज्यों से चुराई गई 1 करोड रुपए से ज्यादा मुल्य की 18 चोरीशुदा गाडियां बरामद हुई है। आरोपियों की गिरफतारी से खुलाशा हुआ की वे चोरीशुदा गाडियों पर स्क्रैप में खरीदी गाडियों के चैसिस नंबर लगाने उपरांत उन्हे बेच देते थे। सभी आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनका गिरोह से जुडे अन्य सदस्यों की गिरफतारी सहित व्यापक पुछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हरिश कुमार निवासी कलायत की शिकायत पर थाना कलायत में दर्ज मामले अनुसार 14 जुलाई की रात उसके मकान के नजदीक से उसकी स्वीफट गाडी को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गये थे। एसपी ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस को वाहन चोरगिरोह के सदस्यों की जल्द से जल्द गिरफतारी के आदेश दिए गये थे। जिन पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में हैडकांस्टेबल मनीष कुमार की टीम द्वारा शिव कालोनी करनाल से करीब 22 वर्षीय आरोपी शुभम निवासी शिव कालोनी करनाल को स्विफट गाडी सहित काबु कर लिया गया। जांच के दौरान यह गाडी हरिश कुमार की कलायत से चोरीशुदा पाई गई। आरोपी शुभम ने कबुला की वे रिश्तेदारी में उसके चाचा लगने वाले गुरमीत निवासी बीर बडाला जिला करनाल व एक अन्य साथी चेतन निवासी शिव कालोनी करनाल के साथ मिलकर गाडियां चोरी करते हैं । सीआईए-1 पुलिस तत्पर कार्रवाई करते हुए शुभम की सुचना पर करीब 28 वर्षीय आरोपी गुरमीत निवासी बीर बडाला जिला करनाल को जींद बाईपास खनौरी रोड कैथल से एक क्रेटा गाडी सहित काबु करके गिरफतार कर लिया गया। यह गाडी आरोपी गुरमीत द्वारा दिल्ली से चोरी करनी कबुली गई।
सीआईए-1 पुलिस द्वारा जब दोनों आरोपियो से गहनतापूर्वक व्यापक पुछताछ की गई तो दोनो आरोपियों ने कबुला की वे दोनो अपने तीसरे साथी चेतन के साथ फतेहाबाद, पेहवा, यमुनानगर, नीलोखेडी तथा हरियाणा व दिल्ली के विभिन्न ईलाकों से गाडी चोरी करने का धंधा करते है। रात को तीनों गाडी लेकर निकल जाते हैं तथा एरिया में घुम फिरकर बाहर खडी हुई किसी गाडी की रैकी करते हैं। हमारे पास गाडी की चाबी बनाने के लिये कोडिंग मशीन होती है। दो लोग दुर से आने जाने वालों पर निगरानी रखते हैं तथा शुभम गाडी के पास पहुंचकर गाडी के बाई तरफ के शीशे की साईड में पेचकश डालकर शीशे को तोड देता है। शीशा तोडकर गाडी का डैसबोर्ड खोलकर डैसबोर्ड से सैन्टर लाक की डिब्बी को हटा देता है। जिससे गाडी की खिडकी खोलते समय सायरन की आवाज नहीं आती है। फिर गाडी की खिडकी खोलकर स्टैरिंग के नीचे के प्लास्टीक कवर को खोल देता है। हमारे पास एक हैवी मैगनेट होता है। फिर शुभम उस मैगनेट को स्टेरिंग के नीचे चिपका देता है। उस मैगनेट से स्टैरिंग का लोक फ्री हो जाता है। फिर स्टार्टिंग स्वीच को ईग्निशयन स्वीच से निकाल देता है। फिर गुरमीत कोडिंग मशीन साथ लेकर गाडी में जाता है और शुभम तथा चेतन रैकी करते हैं। गुरमीत ईग्निशयन स्वीच में चाबी लगाकर कोडिंग मशीन के साथ चाबी की कोडिंग कर देता हुं । फिर स्टार्टिंग स्वीच में पेचकश लगाकर गाडी स्टार्ट हो जाती है। फिर तीनो गाडी चोरी करके अपने साथ ले जाते हैं। उस गाडी को ले जाकर तीनो शिव कालोनी करनाल में कोई खाली जगह देखकर वहां पर कवर ढककर खडी कर देते हैं तथा ईन्तजार करते हैं कि कोई इस गाडी को लेने आता है या नहीं। बीच बीच में शुभम या चेतन उस गाडी को चैक करने भी आते रहते थे। फिर कुछ दिन बाद वह चोरीशुदा गाडी अपने साथी परणीत निवासी मील रोड चौंक बाजार डोईवाला जिला देहरादुन उत्तराखंड को औने-पौने दाम में बेचे देते थे। उसके बाद परणीत यह चोरीशुदा गाडियां नरेश कुमार उर्फ काला निवासी संडील जिला जीन्द, कुलदीप उर्फ जेपी निवासी देवबन, विशाल निवासी आजाद नगर हिसार तथा संदीप निवासी लक्ष्मी विहार कालोनी हिसार को बेच देता है, जो ये सभी स्क्रैप की गाडी खरीदने का धंधा करते है। फिर ये सभी पांचो आरोपी स्क्रैप वाली गाडियों के चैसिस नम्बर के पार्ट की कटिंग करके चोरी शुदा गाडियों के चैसिस नम्बर के पार्ट की जगह वैल्डिंग करके उस पर पेन्ट करके उसको अच्छे से सैट कर देते हैं। लेकिन उन गाडय़िों का ईन्जन नम्बर नहीं बदलते हैं।
Email: kaithalbreakingtv@gmail.com
On WhatsApp: 87088-63094
kaithal ki aaj ki news
kaithal news hindi
kaithal latest news today in hindi
kaithal pin code
kaithal news
kaithal ka mausam
kaityhal court
kaithal temperature
kaithal breaking news
kaithal distance
kaithal district court
kaithal district map
kaithal village news
kaithal sho name
kaithal dc name
kaithal ke gaav ki news
kaithal news corona
haryana breaking news
haryana news live
haryana lockdown news
haryana breaking news in hindi
aaj ki breaking news
aaj ki taaja khabre
aaj ka mosam
aaj ka taaja samachar
aaj ka mosam kaithal
news kaithal
news haryana
news update
#car_chori_news_kaithal
#high_fi_car_chori_mamle
#kaithal_police_arrest_cars_chor
#kaithal_sp_lokender_singh_press_confrence
#18_cars_chori_news
news live
news in hindi
latest news
latest kaithal news
latest news in hindi
latest news today
latest news in haryana
latest breaking news
latest breaking news in hindi
latest news headline today
latest news india
latest news on lockdown
#kaithalpublictv
#kaithaltv
#kaithaltvnews
#kaithalkinews
#kaithalkikhabar
#kaithalkikhabren