Рет қаралды 107,105
चारामशीन पूरी,चारा खींचता नहीं लपेट लेता है तो ये वीडियो जरूर देखो।
राम राम किसान भाइयों? मैं आपका साथी सुनील प्रजापति एक बार।
फिर से आपका स्वागत करता हूं अपने यूट्यूब चैनल एग्रीटेक में। तो आज जिस समस्या के बारे में मैं बताने वाला हूं, वह समस्या चारा मशीन वाले दोस्तों के साथ आम बात है और जब यह समस्या उनको आती है तो उनका काफी नुकसान भी हो जाता है। कई बार चारा को लपेट लेने से उनका जो 4 shaft चलता है। गेर बॉक्स उसे वह सॉफ्ट टूट जाता है या फिर साफ्ट में जो yoke लगा होता है, वह योग टूट जाता है तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आखिर यह चारा लपेट ही क्यों है और अगर आपकी मशीन चारा को लपेट लेगी तो चारा आगे जाने नहीं देगी तो चारा खींचे कि नहीं और अगर पुरानी मशीन है तो पुरानी मशीन में अगर आप की मशीन चारा को आगे की ओर नहीं खींच रही है तो उसमें क्या करना पड़ेगा। आपको आज इसी के बारे में पूरी समाधान आपको वीडियो में बताऊंगा तो वीडियो अंत तक देखिए और वीडियो कैसी लगी। आपको कौन सा पार्ट अच्छा लगा? वह आप हमें कमेंट करके बताइएगा और हां, अगर आपका रोटावेटर मंचर और रोटरी स्लेसर वगैरह यानी किसी भी इक्विपमेंट्स से जुड़ी कोई समस्या है तो आप हमें व्हाट्सएप जरूर कीजिएगा। हमारा व्हाट्सएप नंबर आप। चैनल के बैनर में मिल जाएगा। आपको वहां से आप जाकर देख सकते हैं और हां, आप हमें टि्वटर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं। हमारा ट्विटर और फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल है।
Facebook
/ agritekindia
instagram
https;// i_am_agritek
Twitter = i_am_agritek
तो यदि आपने वीडियो देख लिया है तो आशा है कि अब आपका चारा मशीन सूचना नहीं देगा और वीडियो से आपको कुछ फायदा जरूर होगा। आपकी मशीन अब लपेटे की नहीं, आपकी मशीन में तोड़फोड़ नहीं होगा। अगर आप चारा मशीन के ऊपर और टेक्निकल वीडियो चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए और दोस्तों वीडियो को लाइक एम हेड 2500 तो पूरा जरूर कर दीजिएगा। 2500 लाइक हो जाने के बाद में कुछ ऐसी टेक्निकल वीडियो अपलोड कर लूंगा। चारा मशीन के बारे में जो देखकर आप भी कहेंगे कि हां, यह जानकारी होनी सबको बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि दोस्तों मैं मार्केट और फील्ड में सर्वे करता रहता हूं। तू फील्ड में सर्वे करने से ही एक्सपीरियंस आता है तो एक्सपीरियंस उसे ही टेक्निक आती है और टेक्निक से ही मशीनें सही चलती है। अगर आप इस बात से सहमत हैं तो इसी पर वीडियो को एक लाइक जरूर कर दीजिएगा।
#Chaff_Cutter #Sunil's_Pathshala #Ageitek