Рет қаралды 1,810
चकरव्यूह में वीर गति को प्राप्त हुआ अभिमन्यु... #trending #vloge#pahadiculture #minivlog
चक्रव्यूह एक बहु-स्तरीय रक्षात्मक सैन्य संरचना थी. यह ऊपर से देखने पर चक्र या पद्म की तरह दिखती थी.
चक्रव्यूह की रचना कौरवों के प्रधान सेनापति द्रोणाचार्य ने की थी.
चक्रव्यूह में हर द्वार की रक्षा एक महारथी योद्धा करता था.
चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए, कुशल योद्धाओं को बाहर की ओर खड़े अधिक से अधिक योद्धाओं को मारना होता था.
चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए, घूमते हुए चक्रव्यूह में आने वाले खाली स्थान से निकला जा सकता था.
महाभारत के युद्ध में चक्रव्यूह का इस्तेमाल धर्मराज युधिष्ठिर को बंदी बनाने के लिए किया गया था.
युद्ध के तेरहवें दिन अभिमन्यु के लिए चक्रव्यूह की रचना की गई थी.
अभिमन्यु ने चक्रव्यूह में घुसकर कौरव सेना का संहार किया था.
अभिमन्यु की मृत्यु के बाद अर्जुन ने शत्रुओं का सर्वनाश करने का फ़ैसला किया था.