Рет қаралды 204
चक्रधरपुर कांग्रेसी ने केन्द्रीय गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा: विजय सामाड।
#BholenathBodraOfficial
चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत केरा पंचायत के ग्राम जारकी शिमलाबाद में प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सुत्री सदस्य विजय सिंह सामाड के नेतृत्व में जय बापू जय भीम जय संविधान का शांति मार्च अभियान चलाया। इस मार्च दौरान श्री सामाड ने कहा गृह मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी का संसद में अपमानित किया था इस के लिए श्री शाह के खिलाफ प्रखंड स्तर में विरोध किया। भाजपा के द्वारा संविधान पर किसी तरह छेड़छाड़ होने नहीं दिया जाएगा। हम सभी को हक और अधिकार जो संविधान ने दिया है, संविधान में जो हक और अधिकार देने का कार्य डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रयास से हुआ है, वे देश को जिस दिशा की ओर ले जाना चाहते है। वह दिशा संविधान से हटकर है। इसी कारण लागातार संविधान पर हमला किया जा रहा है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा संविधान का रक्षा करेंगे। इस मौके पर प्रखंड महासचिव भोलेनाथ बोदरा, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र मुखी, प्रदेश प्रतिनिधि रघुनंदन प्रधान, जगरनाथ बोदरा,संजीत बांकिरा, प्रकाश महतो, बाबुलाल बोदरा, पुटु कांडेयांग,अजय कांडेयांग, साहिल कांडेयांग, संतोष कांडेयांग,सूरज लोहार, विवेक केराई,शिवो मुखी, बहादुर मुखी, कार्तिक मुखी, भरतो मुखी, शंकर मुखी, विनोद मुखी, कृष्णा मुखी, रामलाल मुखी, हीरालाल मुखी,तुषार तांती उपस्थित थे।
#rahulgandhi #mallikarjunkharge #hemantsoren #indiannationalcongress #jmm