Рет қаралды 150,034
यहाँ पर भगवान के नाभि से निरंतर जल बहता है. ऐसी मान्यता और विश्वास है की इससे व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक दोनों रोगो का इलाज संभव है.
यह मंदिर बड़ा ही चमत्कारी है. और यहाँ की आरती को सुनाने मात्र से व्यक्ति के संकट दूर होते है. आरती के समय यहाँ बहुत से भूत बाधा से पीड़ित लोगो को ठीक होते देखा जा सकता है.
यहाँ आरती में मुख्यतः नगाड़े की आवाज़, श्री रामजी की स्तुति, श्री हनुमानजी की आरती, श्री विष्णुजी की आरती और अंत में श्री हनुमान चालीसा का समावेश है.
आप भी इस आरती का आनंद ले और दुसरो को भी शेयर करे.
जय श्री राम