Рет қаралды 117
यह शाश्वत सत्य है कि आप सनातनी हिंदू हैं। जिसमें वर्ण व्यवस्था है ! आपकी अपनी क्या स्थिति है ? कोई स्पष्टता न होने से अपने समाज के सभी लोग पूरी तरह से उलझन में हैं । प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने स्तर से अपनी स्थिति समझ रहा है. इसी क्रम में इस व्यवस्था में अपनी गौरवमयी उपस्थिति के साथ पहचान बनाने के लिए मुंबई से " पंडित श्री स्वयं रोहित नागवंशी " मात्र 19 वर्ष की उम्र से, पिछले ६,७ वर्ष से प्रयास कर रहे हैं.
ये आपही के लिए सब कुछ कर रहे हैं! इनके तपस्या को सम्मान देने के लिए, इनके विचार को पुरा सुनें. सुनकर, इस वीडियो को अपने contact के सभी स्वजाति को share करें! जो भी विचार, सलाह, feed back हो उसे वीडियो के नीचे के comment box में जरूर लिखें!
मैं आश्वस्त करता हूँ कि अगले ५ वर्ष में आपके साथ इस समाज में क्रांतिकारी गुणात्मक रचनात्मक परिवर्तन होगा.
#barai #tamboli #chourasia #chaurasiaworldtoday