Рет қаралды 3,111
CCTV Video: School wall collapses during lunch break | Vadodara | India
CCTV video of wall collapse during lunch break in Shree Narayan Gurukul School in Vadodara, Gujarat.
गुजरात के वडोदरा में श्री नारायण विद्यालय में बच्चे लंच ब्रेक में खाना खा रहे, तभी स्कूल की दीवार गिर गई, छह बच्चे दीवार के साथ नीचे जा गिरे. जिन्हें चोटें आईं हैं . एक बच्चे की हालत गंभीर है, स्कूल की बिल्डिंग चार मंजिल की है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूल की बिल्डिंग काफी जर्जर है, हालांकि स्कूल प्रबंधन का दावा है उसके पास तमाम जरूरी सर्टिफिकेट और दस्तावेज हैं.