Рет қаралды 556
सुन सुन मोर मया पीरा" छत्तीसगढ़ी संस्कृति और लोकगीतों का एक अद्भुत मिश्रण है जिसे छाया चंद्राकर और डेबिट पटेल ने खूबसूरती से प्रस्तुत किया है। लोक छाया परिवार की इस भावपूर्ण प्रस्तुति में प्रेम और पीड़ा की गहरी भावनाओं को सुरीले अंदाज में बयां किया गया है। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संगीत धुनों और भावनात्मक गीतों का यह अनमोल खजाना हर छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमी को बांधकर रखेगा। इस गीत का आनंद लें और छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को करीब से महसूस करें।