Рет қаралды 28,372
छठ पूजा | सुबरन सोहेला खड़उआ | पारंपरिक छठ गीत | Ankita Pandit | Chhath Geet 2023
लोक में सभी कहते हैं कि सूर्य साक्षात देवता हैं। साक्षात देवता का अर्थ वह देवता जिसे हम आंखों के समक्ष देख सकें। सूर्य की उपासना सृष्टि के प्रारंभ से ही मनुष्य करता आ रहा है। वैदिक वाङ्मय में सूर्य के स्तोत्र और सूर्य उपासना की विधियां दृष्टव्य हैं, परंतु कालखंड में धीरे-धीरे वे सारी उपासना पद्धतियां कहीं विलीन हो गईं।
छठ महापर्व एकमात्र सूर्य उपासना का ऐसा व्रत है जिसकी जड़ें वैदिक साहित्य में प्राप्त होती हैं। छठ महापर्व संपूर्ण सृष्टि के एक तान में लय हो जाने की भावना का प्रकट रूप है, और इसमें सूर्य की स्थिति केंद्र में होती है। कहा जाए तो सूर्य हमारे परिवार के मुखिया हैं, हमारे ब्रह्मांड के राजा। ऐसे राजा जो कभी अपनी प्रजा को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ते बल्कि समय-समय पर उनका हाल-चाल लेने चले आते हैं।
प्रस्तुत गीत में इसी प्रकार की भावना पिरोई गई है। राजा सूर्य सोने का खड़ाऊ पहने हुए, कंधे पर जनेऊ धारण किए, हाथ में राजदंड लेकर अपनी प्रजा का कुशल क्षेम पूछने निकले हैं। संपूर्ण सृष्टि सोई हुई है, सिर्फ वह जाग रहा है जिसके घर पर सूर्य उपासना का यह महान छठ व्रत हो रहा है। गीत अपने संकेत में यह बता देता है कि इसके पश्चात सूर्य पूछते हैं, तुम क्यों जगे हो और भक्त अपनी पीड़ा उनसे कहता है और तत्क्षण निवारण पाता है। कुछ इसी तरह की भावना का सुंदर संचरण इस पारंपरिक गीत में हो रहा है, जो आपके समक्ष लेकर आ रही हूँ। उन उपासिका पुरखिनों के प्रति हृदय से श्रद्धावनत हो कर आभार जिन्होंने अपने अंतरतम की भावना को गीतों में पिरो कर हमें लोक साहित्य की अक्षय निधि दी है। भगवान सूर्य आप सब की समस्त मंगलकामनाएं पूर्ण करें , छठी माता का आशीर्वाद आप सबको मिले!
@Sushant kr Sharma
Singer - Ankita Pandit
Lyrics - Traditional
Flute - Ranu Johnson
Shehnai - Ashok Valmiki
Featuring - Himanshu Singh
Music Studio - Aarsy Productions
Music - Sushant Dev
Mixing and Mastering - Ravi Shankar Vishwakarma
Video - Sudhir Singh
In Association With Tanishq Kalambagh, Muzaffarpur
Sponsored By - Muzaffarpur Biofuels pvt Ltd
Special Thanks - Sushant kr Sharma
Follow me on:-
Email -Ankita.pandit2007@gmail.com
website - ankitapandit.com
Instagram- / bhvxt5alen6
Facebook - / ankitamelodystar
#Bhojpurigeet #Folksong #Traditionalsong
#Lokgeet #bhojpurikavita #paramparik #bhojpuria #Traditionalsong #लोकगीत
#Chhath2023 #Chhathgeet #chathpuja #chath #bhojpuria #chhathpoojageet