Рет қаралды 31,763
#chandrashekharazad #mahakumbh2025 #mayawati #yogiadityanath #narendramodi #akhileshyadav
Chandrashekhar Azad on Maha Kumbh : कांशीराम हमेशा कहा करते थे कि पहला चुनाव हारने के लिए लड़ा जाता है और दूसरा चुनाव मजबूत प्रत्याशी को हराने के लिए लड़ा जाता है...फिर तीसरा चुनाव जीतने के लिए लड़ा जाता है...इसी तर्ज पर चंद्रशेखर आजाद ने एक सीक्रेट प्लान तैयार किया है...जिसे मिल्कीपुर से ही एक्टीवेट कर दिया गया है...वो उस मिशन पर चल पड़े हैं...जिस पर चलकर कांशीराम ने एक ऐसी बहुजन ताकत तैयार की थी...जिसके आगे बड़ी-बड़ी पार्टियां नतमस्तक थीं...