Рет қаралды 354
#chandrashekharazad #mahakumbh2025 #dhirendrakrishnashastri #yogiadityanath
Chandrashekhar Azad vs Dhirendra Shastri On Maha Kumbh : महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन लीपापोती में लगा है...मीडिया को कवरेज करने से रोका जा रहा है...क्या कुछ ऐसा है जिसे छिपाने की कोशिश हो रही है और क्या ये सीएम योगी के संज्ञान में है...लेकिन अब इस पर चंद्रशेखर आजाद ने मोर्चा खोल दिया है और वो भी बाबा बागेश्वर के खिलाफ...जिसके बाद बाबा सकते में हैं और कह रहे हैं कि सबको मोक्ष प्राप्त हो गया...लेकिन बाबा एक शब्द भी सरकार पर बोलने को तैयार नहीं हैं...जिसको लेकर चंद्रशेखर आजाद ने खुली चुनौति दे दी है...जिसके बाद सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या बाबा बागेश्वर की गिरफ्तारी होगी...अगर हां तो उसके पीछे की वजह क्या है...लेकिन वो सब जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है...क्योंकि पांच तस्वीरें योगी सरकार के प्रशासन और उनको बचाने वालों की पोल खोल कर रख देंगी..