त्रियेक ईश्वर आपकी मधुर पावन उपस्थिति हम पापीयों के बीच हम आपको दंडवत करते हैं। हमें पवित्र करने, हमारा उद्धार हो जाये अपने बेटे को सौप देने वाले पिता, हमें ना ठुकराने, ना त्यागने वाले येसु, हमें ईश्वर का मंदिर, एक दृढ गवाह बनाने वाले येसु। धन्यवाद त्रियेक ईश्वर। 🙏🌻❤❤❤
@evenKhadse16 күн бұрын
फादर जी, जैय येसु, 🔥🙏🔥आज आपने हमें बताया येसु का जन्म ,वैयस्थाता के अधीन हुआ है येसु संसार में आये पापियों को बचाने के लिए एक वादा के अनुसार। आभार फादर जी। पवित्र प्रभु आपको अपने अधिकार में रखे, ज्योति में चलने ,रहने, बोलने, में, मददगार रहे, सहायक बन साथ रहे,। 👌👍🙏🌻⭐❤