Рет қаралды 47,460
Online Stenographer course and dictation by STENO ASI NIRAJ KUMAR
• ONLINE HINDI STENOGRAP...
Teligram link
t.me/missionas...
WhatsApp me for any kind of information
7654518666
प्रिय दोस्तों,
मेेरे (नीरज कुमार, स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) द्वारा स्टेनेग्राफी की पूरी तैयारी करने की योजना बनायी गयी है। इसी कड़ी में मेरे द्वारा स्टेनो की बेसिक क्लास, रामधारी गुप्ता खण्ड-01, 02 एवं टेस्ट टाईप डिक्टेशन की क्लास शुरू की गयी है। मेरे प्रयास यह है कि आसान से आसान तरीके के साथ आपको स्टेनो की तैयारी करायी जाए ताकि आप जल्दी से जल्दी सरकारी जॉब पा सके।
मेरी विशेषताएँः -
बेसिक क्लासः- बेसिक क्लास में सबसे पहले आपको आपको विडियो के माध्यम से टॉपिक वाइज समझा दिया जाता है तथा उसी से संबंधित होम वर्क दिया जाता है। आपके द्वारा बनाये गये होम वर्क को एक एक कर चेक किया जाता है तथा उसके उपर कौन सा वर्ड कैसे बनाया गया और कैसे बनाता है उसकी विस्तृत जानकारी वाट्सअप ग्रुप में ही लिखकर दिया जाता है साथ ही आगे के दिशा निर्देश भी दिया जाता है एवं यदि आपके द्वारा किसी वर्ड की आउटलाइन ठीक नहीं बनायी गयी तो उसे कॉपी पर बनाकर या आवश्यकता पड़ने पर विडियो के माध्यम से समझाया जाता है। यदि इसमें भी किसी दोस्तों को किसी वर्ड की आउट लाईन समझ ना आये तो वे हमें वाट्सअप या कॉल के माध्यम से मोबाईल नम्बर 7654518666 पर पूछते है। जिन्हें पूरी स्पष्ट एवं विस्तृत जानकारी दी जाती है।
बेसिक क्लास की कोर्स कराने के लिए प्रति माह 500/- रूपया शूल्क लिया जाता है तथा बेसिक क्लास की कोर्स दो से तीन में पूरी करा दी जाएगी। पैसा पेमेन्ट करने के लिए आपको मोबाईल नम्बर 7654518666 पर फोन पे के माध्यम से भेजकर उसका स्कीन सैट वाट्सअप नम्बर 7654518666 पर भेजने पर आपको वाट्सअप गु्रप में जोड़ दिया जाएगा।
बेसिक क्लास की कुछ विडियो आप हमारे चैनल के प्ले लिस्ट में जाकर ऑन लाईन स्टेनो कोर्स में देख सकते है जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है
• ONLINE HINDI STENOGRAP...
डिक्टेशन की क्लास की विशेषताएॅः-
मेरे द्वारा प्रतिदिन एक डिक्टेशन जिसमें विभिन्न प्रकार के मैटर( रामधारी गुप्ता खण्ड-01, रामधारी गुप्ता खण्ड-02, न्यूज पेपर, निबंध, संसदीय, संपादकीय, लिगल मैटर, रिपार्ट, कहानी, पिछले वर्षाें में बाले गये डिक्टशन) आदि दिए जाते हैं। ताकि एक्जाम में किसी प्रकार का मैटर बोला जाए तो आपको परेशानी नहीं हो। साथ ही दिए गए मैटर की पीडीएफ, कठिन शब्दों का आउटलाईन एवं अन्य विशेष सामाग्री प्रतिदिन दिए जाते है। उसके बाद आपके द्वारा डिक्टेशन लिखकर उसको टाइप करके या लिखकर वाट्सअप गु्रप में भेजा जाता है तो उसके चेक कर एक्जाम में जिस प्रकार से गलती बतायी जाती है उसकी प्रकार से आपके गलती बतायी जाती है साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश कम से कम गलती करने हेतु दिए जाते है ताकि आपका गति भी बढ़े सके एवं कम से कम गलती हो।
डिक्टेशन की क्लास कराने के लिए प्रति माह 100/- रूपया शूल्क लिया जाता है। पैसा पेमेन्ट करने के लिए आपको मोबाईल नम्बर 7654518666 पर फोन पे के माध्यम से भेजकर उसका स्कीन सैट वाट्सअप नम्बर 7654518666 पर भेजने पर आपको वाट्सअप गु्रप में जोड़ दिया जाएगा।
डिक्टेशन की कुछ विडियो आप हमारे चैनल के प्ले लिस्ट में जाकर पैड गु्रप में देख सकते है जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है
• Playlist
बेसिक क्लास या डिक्टेशन की क्लास की अन्य किसी भी जानकरी के लिए वाट्सअप या कॉल कर सकते हैः-
1. नीरज कुमार, स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, मोबाईल 7654518666*
2. दीपू राजा, काउंसलर, मोबाईल 9608902836
इसके साथ मेरे चैनल पर अन्य काफी जानकारी दी गयी है जिसको निम्नंाकित लिंक से देखा जा सकता है
/ @stenoasinirajkumar5349