भाई मै पिछले 7 वर्षों से चिया सीड की खेती कर रहा हूं। किसानो को अब इसका रेट लगभग 150/ प्रति किलो ही मिलता है। एक एकड़ के लिए एक या डेढ़ किलो बीज पर्याप्त होता है। अगर खेत में नमी पर्याप्त हो या पानी भर कर बोया जाए तो 100 प्रतिशत जमाव हो जाता है। इसमें ज्यादा खाद पानी की जरुरत नहीं पड़ती।
@desikhetijugad121227 күн бұрын
सर जी आप हमारे सीनियर हैं हम आपको क्या कहें आपके पास जब भी 20 तैयार हो आप हमको बुलाए हम एक वीडियो डाल देंगे आपके पास डायरेक्टली कस्टमर खरीदेंगे और आपको कम से कम ढाई सौ से 500 के बीच में रेट मिलेगा
@BhupendraKumar-bz2hvАй бұрын
अच्छी जानकारी दी लेकिन पूरी नहीं जैसे बीज कहां से और क्या रेट मिलेगा जो खाद ये लोग डाल रहे हैं वो कौन सा है कहां मिलेगा और बाद तैयार मार कहां बिक्री होगा
@desikhetijugad1212Ай бұрын
सर मेरा no है ना आप बात कर सकते हैँ
@kldhakad97519 күн бұрын
आप किसानों को क्यों भ्रमित कर रहे है अभी किया सीड का भाव 150 रुपए किलो है लगभग ही चल रहा है और आप बोल रहे हो कि कम से कम 250 रुपए किलो बिकता हैं।