Рет қаралды 60
1. झिल्ली रहित केंद्र पदार्थ देखा जाता है
a. जीवाणुओ और रहित सवालों में
b. नील हरि जीवाणुओ और लाल सवालों में
C. जीवाणुओं और नील हरि जीवाणुओं में
D. माइकोप्लाज्मा और हरित शैवालों में
उत्तर= C . जीवाणुओ और नील - हरित जीवाणुओं में
: 2. कोशिका का केंद्रक द्रव्य कोशिका द्रव्य से संबंधित रहता है
a. तारक केंद्र द्वारा
b. अंत: प्रद्वीय जालिका द्वारा
C. केंद्र छिद्र द्वारा
D.गल्जीकाय द्वारा
उत्तर=c. केंद्रक छिद्र द्वारा
3. न्यूक्लियोलस शब्द किसने प्रस्तुत किया?
(a) आर. ब्राउन
(b) एच. हुक्स
C) बौमेन
(d) हैन्स्टीन
उतर=C) बौमेन
4. वास्तविक केन्द्रक अनुपस्थित होता है
(a) हरे शैवालों में
(b) कवकों में
(c) लाइकेन्स में
(d) जीवाणु में
उत्तर=(d) जीवाणु में
5. केन्द्रक को कोशिकाद्रव्य से अलग करने वाली केन्द्रकीय झिल्ली होती है
(a) छिद्र युक्त एकल परत
(b) छिद्र रहित एकल परत
(c) छिद्र युक्त द्विपरत
(d) छिद्र रहित द्विपरत
उत्तर=(c) छिद्र युक्त द्विपरत
6. न्यूक्लियोप्लाज्म का पार्स ग्रेन्यूलोसा बना होता है
(a) DNA का
(b) RNA का
(c) प्रोटीन का
(d) प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट का
उत्तर=(c) प्रोटीन का
37. क्रोमोमीयर्स गुणसूत्र में पाए जाते हैं
(a) आधारद्रव्य में बिखरे हुए
(b) गुणसूत्रीय तन्तु पर गाँठ के समान रचना के रूप में
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर=(b) गुणसूत्रीय तन्तु पर गाँठ के समान रचना के रूप में
8. टीलोमीयर्स का कार्य है
(a) गुणसूत्र की ध्रुवता को बनाए रखना
(b) गुणसूत्र में गतिशीलता बनाए रखना
(c) गुणसूत्र में हिस्टोन प्रोटीन को बनाए रखना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर=(a) गुणसूत्र की ध्रुवता को बनाए रखना
39. गुणसूत्र संख्या निश्चित होती है
• (a) जाति के लिए
(b) पारितन्त्र के लिए
(c) समुदाय के लिए
(d) जैवमण्डल के लिए
उत्तर=(a) जाति के लिए
. गुणसूत्र का आनुवंशिक दृष्टि से सक्रिय भाग होता है
(a) हेटेरोक्रोमैटिन
• (b) यूक्रोमैटिन
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) पेलिकल
उतर=(b) यूक्रोमैटिन
11. माइटोकॉण्ड्रिया की दोनों झिलिमयाँ होती हैं
(a) संरचनात्मक रूप से भिन्तु पितु कार्यिकी में समान
*(b) संरचनात्मक तथा कार्यिकी रूप से भिन्न
(c) संरचनात्मक रूप से समान, किन्तु कार्यिकी रूप से भिन्न
(d) संरचनात्मक तथा कार्यिकी रूप से समान
उतर=*(b) संरचनात्मक तथा कार्यिकी रूप से भिन्न
. माइटोकॉण्ड्रिया में क्रिस्टी महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकि
• (a) सतही क्षेत्रफल बढ़ाती है
(b) सतही क्षेत्रफल को कम करती है
(c) इसमें तरल भरा होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उतर=• (a) सतही क्षेत्रफल बढ़ाती है
. साइटोक्रोम पाए जाते हैं
(a) माइटोकॉण्ड्रिया की बाह्यकला में
• (b) माइटोकॉण्ड्रिया की आन्तरिक झिल्ली में
(c) लाइसोसोम में
(d) माइटोकॉण्ड्रिया की अधात्री में
उतर=• (b) माइटोकॉण्ड्रिया की आन्तरिक झिल्ली में
.F1 कण/ऑक्सीसोम/एलीमेन्ट्री कण उपस्थित होते हैं
(a) एण्डोप्लाज्मिक रेटीकुलम में
(b) क्लोरोप्लास्ट में
(c) माइटोकॉण्ड्रिया में
(d) गॉल्जी बॉडी में
उत्तर=• (c) माइटोकॉण्ड्रिया में
15. माइटोकॉण्ड्रिया अर्ध स्वशासी होते हैं, क्योंकि उनमें होता है
(a) DNA
(b) DNA + RNA
(c) DNA + RNA + राइबोसोम्स
(d) प्रोटीन
उत्तर=(c) DNA + RNA + राइबोसोम्स
17. माइटोप्लास्ट क्या है?
(a) झिल्ली रहित माइटोकॉण्ड्रिया
(b) माइटोकॉण्ड्रिया का अन्य नाम
(c) बाहरी झिल्ली रहित माइटोकॉण्ड्रिया
(d) आन्तरिक झिल्ली रहित माइटोकॉण्ड्रिया
उतर=(c) बाहरी झिल्ली रहित माइटोकॉण्ड्रिया