Рет қаралды 89
एक पहल जिंदगी की ओर
आजकल लगभग रोज यह खबर सुनने में आती है कि फलां व्यक्ति गाना गाते, नाचते या भाषण देते देते अचानक गिर कर मर गया। ऐसी स्थिति में एक आम व्यक्ति उसकी क्या सहायता कर सकता है।
इसी विषय को लेकर एक कार्यक्रम "प्रतिमान सोशल फाउंडेशन" द्वारा श्रीमती रुक्मिणी देवी लड्ढा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, विनय नगर में GOGS के सहयोग से आयोजित किया गया।
जिसमें GOGS की सचिव व कार्यक्रम समन्वयक डॉ स्नेहलता दुबे व डा अरविंद मित्तल ने सिखाया की कैसे CPR देकर हम व्यक्ति की जान बचा सकते हैं।