Рет қаралды 197,619
दोस्तों स्वागत है आपका हिंदी हेल्प 24 चैनल पर
सूरत को गुजरात की आर्थिक राजधानी कहा जाता है क्योंकि गुजरात में कपड़े बनाने वाली फैक्ट्रियां और डायमंड बनाने वाली फैक्ट्रियां बहुत ज्यादा है और कपड़े बनाने वाली फैक्ट्रियों में बहुत सारे वर्कर रोजाना काम करते हैं और यहां पर रोजाना नई नई भर्ती अन्य कंपनियों में निकलती है
सूरत की अनेक फैक्ट्रियों में लगभग 600000 लुईस मशीनें और लगभग साडे 300 कपड़े को कलर करने वाली फैक्ट्रियां और लगभग 1 लाख एंब्रॉयडरी फैक्ट्रियां मौजूद हैं
दोस्तों इन फैक्ट्रियों में रोजाना 12 घंटे काम होता है जिसमें 4 घंटे का ओवर टाइम मिलता है दोस्तों सूरत की कपड़े बनाने वाली फैक्ट्रियों में जो वेतन दिया जाता है वह 10000 से स्टार्टिंग होता है और 25000 तक ओवरटाइम मिलाकर लोगों को मिलता है और वह इस बात पर निर्धारित होता है कि आप किस कंपनी में काम कर रहे हैं आप कंपनी की तरफ से लगे हुए हैं या ठेकेदार की तरफ से लगे हुए हैं या आप किस तरह का काम करते हैं आप एक हेल्पर के तौर पर काम करते हैं या आप कारीगर हैं जो कि कपड़े को डिजाइन करता है उसको मशीनों से बनाता है या आप फैक्ट्रियों की मशीनें चलाते हैं इस बात पर आपकी सैलरी निर्धारित होती है
दोस्तों अब हम बात करते हैं आपको नौकरी कैसे मिलेगी
दोस्तों वैसे तो सूरत में नौकरी पाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें मैं आपको एक तरीका बता रहा हूं
अगर आप सूरत में वही के आसपास के इलाकों में रहते हैं या आप कहीं बाहर से काम देखने की तलाश में सूरत में हैं तब आपके लिए यह तरीका बेस्ट रहेगा आपको क्या करना है सूरत की फैक्ट्री एरिया में जाना है जहां पर आपको अनेक फैक्ट्रियों के बाहर बोर्ड लगा हुआ मिल जाएगा पेपर चिपका हुआ मिल जाएगा जहां पर कंपनी वेतन और डिटेल के साथ आपको सूचना देती है और आप इस सूचना के आधार पर कंपनी में जाकर नौकरी के बारे में पूछ सकते हैं और आपकी नौकरी लग जाएगी
दूसरा तरीका यह है कि मैं आपको कुछ ठेकेदारों के नंबर प्रोवाइड कर आता हूं जिन पर आप संपर्क करके नौकरी के बारे में पता करके आराम से सूरत में जो पा सकते हैं दोस्तों इन नंबरों पर आप तभी कॉल करें जब आप सूरत में रहते हो या आपको बहुत ज्यादा नौकरी की जरूरत है और आप पांच-छह दिन में सूरत में जाकर नौकरी को ज्वाइन कर सकते हैं तभी आप इन नंबरों पर कॉल करें बेवजह किसी को परेशान ना करें