Рет қаралды 2,207
चुनार गढ़ का किला और उसका रहस्य। Chunar Fort history ( in Hindi) चुनार किला मीर्जापुर
अपने अंदर काल्पनिक पौराणिक और ऐतिहासिक कहानियों को समेटे करीब हजारों साल पुराना चुनारगढ़ किला भारत का ऐतिहासिक विरासत है और एक अनमोल धरोहर है।
मिर्जापुर के टैगोर इलाके में स्थित चुनार किला आकर्षण का प्रमुख केंद्र है किले का इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान है जिस पहाड़ी पर किला स्थित है उस पहाड़ी की प्रकृति की संरचना मानव चरण के आकार की है इसलिए इसका एक नाम चरणादि्गढ भी है।
यह वही चुनारगढ़ का किला है जिस पर देवकीनंदन खत्री ने मशहूर उपन्यास चंद्रकांता लिखा था।
मिर्जापुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित चुनार किले के एक और गहरी खाई है तो दूसरी और गंगा नदी कहा जाता है काम और लोग से मुक्त होकर राजा भरथरी यहां पर साधना करने आए हुए थे। राजा भरथरी जब अपने भाई राजा विक्रमादित्य के मनाने पर भी घर नहीं लौटे तो उनकी रक्षा के लिए यहां किला बनवाया गया।
यहां जानना रोचक है। कि गंगा से सटे होने के वजह से गंगा का पानी दूर से टकराकर उत्तर मुखी हो जाता है इसके बाद गंगा सीधे काशी की और चली जाती है। यह एक रहस्यमई किला माना जाता है
#chunarFort # chunargarhFort #mirzapur
अगर आपको हमारी वीडियो अच्छी लग रही है तो कृपया हमें फीडबैक जरूर दें साथ ही हमारे पेज को लाइक शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूले 🙏🙏🙏🙏