Current Affairs Crash Course - Prelims 2020 I Drishti IAS

  Рет қаралды 344,190

Drishti IAS

Drishti IAS

Күн бұрын

प्रिय व्यूअर,
यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी।
यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं।
एडमिशन के लिये रजिस्ट्रेशन लिंक - www.drishtiias...
अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें - www.drishtiias...
एडमिशन हेतु सहायता लेने के लिये कॉल करें : 8010440440 या 8750187501 (सोमवार से शनिवार - 10 am से 6.30 pm).
अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें।
करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ
1) सामान्य जानकारियाँ
1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है।
2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी।
3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी।
4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे।
5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए।
6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा।
2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि
1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है।
2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी।
3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias... पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias... पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी।
5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है।
6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias... पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके।
3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि
1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है।
2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू की जाएगी।
3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias...
4) तकनीकी जानकारियाँ
1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी।
2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे।
3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए।
4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें।
आभार सहित,
टीम दृष्टि

Пікірлер: 374
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
*Registration Link -* www.drishtiias.com/crash-course-registration *For more details, click* - www.drishtiias.com/prelims/current-affairs-crash-course For assistance regarding admission, please call us on *8010440440* or *8750187501 (Monday to Saturday - 10 am to 6.30 pm).*
@sonirani4037
@sonirani4037 4 жыл бұрын
Thnks sir
@divyanshmaurya735
@divyanshmaurya735 4 жыл бұрын
Sir when second lecture will upload
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय दिव्यांशु, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@Vipinmehta828
@Vipinmehta828 4 жыл бұрын
Sir kya rah class regular chalegi
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय विपिन, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@devmishra2526
@devmishra2526 4 жыл бұрын
Sir hindi me v smjhaiye pkz🙏
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
Watch More: kzbin.info/www/bejne/hIW9Z3Zoj9-sjJI (How to prepare Science & Technology for UPSC Preliminary Exam (Prelims) Sarvesh Tiwari I Drishti IAS) kzbin.info/www/bejne/mp3dgqivmJigsKM (How to prepare History Optional (Hindi Medium) for UPSC Mains Examination - Akhtar Malik Drishti IAS ) Best of Luck!
@anamikasingh3850
@anamikasingh3850 4 жыл бұрын
Thanks you so much sir 🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🌼🌼🌼🌼🌼
@rinkudwivedi4862
@rinkudwivedi4862 4 жыл бұрын
Sir hindi medium ke students ke liye mushkil hoga topics ka hindi me b name btaiye
@jyotimishra5967
@jyotimishra5967 3 ай бұрын
Thank you for drishti IAS teem good morning sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
@gauravideos9
@gauravideos9 4 жыл бұрын
The most awaiting moment during lockdown....
@anjalitomar9029
@anjalitomar9029 4 жыл бұрын
Thanks Drishti team.. your work is very supportive..I can't explain in words.. thanks again 🙏🙏
@himanshujainn
@himanshujainn 2 жыл бұрын
I'm current student of sir's class... believe me now he is more more better than this class...
@dhirajpanddey1515
@dhirajpanddey1515 4 жыл бұрын
That's why drishti is different from all ias,pcs coaching institute..level of teacher n teaching is ultimate and at another level...keep it up...drishti team r doing a wonderful job in the field of education...
@dhirendersharma9043
@dhirendersharma9043 4 жыл бұрын
जय हिन्द सर जी। वास्तविक अर्थों में कुछ तो खासियत है आपकी कक्षा में।
@seematiwari5500
@seematiwari5500 4 жыл бұрын
Thanks sir very good sir all dristi IAS team Ko meri taraf se Rakhi ki dher sari subhakamana.all friends
@Coolpratap
@Coolpratap 4 жыл бұрын
सर आप को देख कर बहुत अच्छा लगा और आपकी एक बात जो बहुत याद आती है "चीजें हैं तो शेयर तो करनी ही पड़ेगी "
@shikhapandey2211
@shikhapandey2211 4 жыл бұрын
Thanku dristi team ... &. .. happy rakshabandhan sir ..
@shubhamsahu2213
@shubhamsahu2213 4 жыл бұрын
नमस्कार सर बहुत दिन बाद आपके दर्शन हुए इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद्
@JitendraYadav-r3j
@JitendraYadav-r3j Жыл бұрын
Thanks sir aap carrent affairs section btaiye
@reshukashyap181
@reshukashyap181 6 ай бұрын
Sir mene course purchase kya hai aaj mere ph m pt ki class nhi chl rhi hai sir men3 technician k pass bhe call ki utha nhi rhe sir 28marcg 2024 se pt ki class start hui sir mene nov 2023 mai course purchase kya h
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 5 ай бұрын
प्रिय व्यूअर, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। आप अपनी समस्या को अपने नाम व फोन नंबर के साथ हमें इस ईमेल आईडी socialmedia@groupdrishti.in पर मेल करें। हमारी टीम आपसे खुद संपर्क करेगी। शुक्रिया।
@priyankapinka8066
@priyankapinka8066 4 жыл бұрын
Sir , current ki next class kb upload hogi
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय प्रियंका, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@princysaini4929
@princysaini4929 4 жыл бұрын
Thank You teme Drishti. . . The best 👍 Video. . . Happiest 😊 RakshaBandhan Sir and all Drishti team members. . .
@bhadohipremierleague2685
@bhadohipremierleague2685 4 жыл бұрын
Sir registration kaise kre es course ko krne k liye
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय क़मर, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। इस कोर्स के संबंध में उपयोगी जानकारी के लिए निम्न लिंक को देखें- एडमिशन के लिये रजिस्ट्रेशन लिंक - www.drishtiias.com/crash-cour... अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें - www.drishtiias.com/prelims/cu... एडमिशन हेतु सहायता लेने के लिये कॉल करें : 8010440440 या 8750187501 (सोमवार से शनिवार - 10 am से 6.30 pm) शुक्रिया।
@akhileshkumarazad9032
@akhileshkumarazad9032 4 жыл бұрын
Sir kal se Suri ho Rahi current affairs ki class ke liye username & password nahi Mila h hmko , Hm pendrive pt gs & CSAT ka student h , Reg. Bhi kiye h , vedio me Jo link diya tha waha se
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय व्यूअर, आप इस ई-मेल आईडी socialmedia@groupdrishti.com पर अपने रजिस्ट्रेशन की जानकारी अपनी समस्या के साथ हमें ई-मेल करें। आप निश्चिंत रहे। आपकी पूरी मदद की जाएगी। शुक्रिया।
@ss4668
@ss4668 4 жыл бұрын
Thanks sir
@rimakumari2674
@rimakumari2674 4 жыл бұрын
Thanks sir
@ararar7
@ararar7 4 жыл бұрын
thank you sir
@alexchamp1215
@alexchamp1215 4 жыл бұрын
Thanku...sir..aap aese samay..me bhi itni mehnt. Kr rhe..h hm sbke..liye..taki hm sbhi apni study..se connect rhe....update..rhe...thank u..sir..👍👍🤗
@darshanclassesfor-1thto10t9
@darshanclassesfor-1thto10t9 4 жыл бұрын
Plz sir.. board par topic ka Hindi word me likhe sir
@Sksarvansh123
@Sksarvansh123 4 жыл бұрын
Team drishti ko bahut bahut dhaniybad and team ko suwasth rhne ki Puri kamna
@devmishra2526
@devmishra2526 4 жыл бұрын
Sir ye class kb kb hogi???timing bta dijiye plz mai new hu to smjh ni aaya.n aapki class bhut usefull n best h jise mai miss ni krna chahta
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय देव, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@riyashakya9207
@riyashakya9207 4 жыл бұрын
This is best way of to study about something
@ombhardwaj7246
@ombhardwaj7246 4 жыл бұрын
Thanku so much sir and all drshti team for it's very good information.
@VIKASSHARMA-zw7hc
@VIKASSHARMA-zw7hc 4 жыл бұрын
Thanku very very much sir 🙏 app bahut acha aur deep samjate ho .you are a genius sir g 🙏 again thanks .
@vkumar7637
@vkumar7637 4 жыл бұрын
After vikas sir you are the lagendry teacher in dristi
@santoshjhakal2780
@santoshjhakal2780 3 жыл бұрын
बहुत सुंदर प्रस्तुति है
@kineticcoachingcentre
@kineticcoachingcentre 4 жыл бұрын
Nice lacture sir
@essentialsvishal
@essentialsvishal 4 жыл бұрын
We were waiting eagerly for you sir.
@amitabmithariya1861
@amitabmithariya1861 4 жыл бұрын
Very energetic and supportive for all the students 💐💐🙏🙏
@anuradhasingh7782
@anuradhasingh7782 4 жыл бұрын
thank you so much sir............shabd ni hai apko dhanyawad krne k liye...........
@shivangimamvv
@shivangimamvv 4 жыл бұрын
Thankq so much sir best video tha Bahut helpful video h sir thankq so much 🤗
@rajniyadav2768
@rajniyadav2768 4 жыл бұрын
Thank you so much sir and team Drishti IAS 🙏
@Postive_3226
@Postive_3226 4 жыл бұрын
Yhaa pr pt ka sara crash course hoga kyaa..? Koi btaa skta hai..
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय ज्योति, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@riteshvlogsworld8092
@riteshvlogsworld8092 4 жыл бұрын
Good sir best lecture
@ShivaniSharma-yk9mw
@ShivaniSharma-yk9mw 4 жыл бұрын
Full current affairs video are free on you tube
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय शिवानी, यह वीडियो दृष्टि के पैड 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@mdazhar829
@mdazhar829 4 жыл бұрын
इस क्लास के लिए टीम दृष्टि का बहुत बहुत धन्यवाद । विकास सर से अनुरोध है कि 42वें व 44वें संशोधन पर भी एक वीडियो बनाएं । हम सभी छात्र विकास सर की इस क्लास का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।🙏
@satyamsrivastav3802
@satyamsrivastav3802 4 жыл бұрын
Sir drishti learning app kb tk aayega.. Online padai k liye
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय सत्यम, बस थोड़ा इंतज़ार करें। हमारी टीम इस पर काम कर रही है। शुक्रिया।
@babulalyadav7350
@babulalyadav7350 4 жыл бұрын
निशांत सर my favorite teacher
@rpcricketfans
@rpcricketfans 4 жыл бұрын
Thank you
@krishnavishwakarma4161
@krishnavishwakarma4161 4 жыл бұрын
Thanu u so much sir
@Pooja_patel..
@Pooja_patel.. 4 жыл бұрын
Thanks a lot sir very helpful for all students thanks again 🙏🏼🙏🏼🇮🇳🇮🇳
@SAURABHKUMAR-yq2cz
@SAURABHKUMAR-yq2cz 4 жыл бұрын
Sir next class kb hoga??
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय सौरभ, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@Aashu2631
@Aashu2631 4 жыл бұрын
Thanks a lot team Drishti for this video ...you guys are doing well and good for the students.....
@amitsingh-ps9nf
@amitsingh-ps9nf 4 жыл бұрын
Amazing teacher & lot of knowledge... Nishant Sir🙏
@jitenderpal3791
@jitenderpal3791 4 жыл бұрын
Thanku sir 🙏🙏🙏🙏🙏 bahut kuch jankari dene keliye ....
@jubiyakhanpathan3853
@jubiyakhanpathan3853 4 жыл бұрын
Thanks sir .2021 UPSC prelims
@kanhaiyahamerganj6779
@kanhaiyahamerganj6779 4 жыл бұрын
Thanks you sir
@ajeetkumarprabhakar5472
@ajeetkumarprabhakar5472 4 жыл бұрын
Thank you so much Sir Very important topic 🙏🙏🙏
@sanjeetsingh3643
@sanjeetsingh3643 4 жыл бұрын
Thank you sir
@ambrishyadavyadav9593
@ambrishyadavyadav9593 4 жыл бұрын
Good evening sir
@ramjanamq1628
@ramjanamq1628 4 жыл бұрын
Thans sir
@anjuyadavyadav7880
@anjuyadavyadav7880 3 жыл бұрын
So nice dear Sir
@mr.wstabhi1096
@mr.wstabhi1096 4 жыл бұрын
Thanks drishti 🙏🙏🙏🙏
@VeerPal-lc6un
@VeerPal-lc6un 4 жыл бұрын
Sit mains ki tyari kaise kre ek video plz bnaye... Thank u
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
सुझाव के लिए शुक्रिया आपका।
@aakankshasingh3348
@aakankshasingh3348 4 жыл бұрын
Sir my name is Aakanksha.mai foundation 17 ki student hu dristhi ki.mai kal hi current crash course ke liye fee pay kr chuki hu.mujhe koe login id password nhi mila avi tk.jo v number diya gya hai uspr koe cl v recv nhi kr rhe.pls sir jaldi koe solution btaeye ki kb tk id password milega
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय आकांक्षा, आप इस ई-मेल आईडी socialmedia@groupdrishti.com पर अपना मोबाइल नंबर, अपनी समस्या के साथ लिखकर हमें ई-मेल करें। आप निश्चिंत रहे। आपकी पूरी मदद की जाएगी। शुक्रिया।
@mojimahamad5181
@mojimahamad5181 4 жыл бұрын
Sir sabhi classes KZbin per hi milege ..ya private rahege
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय मोजिम , यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@neerushekhawat640
@neerushekhawat640 4 жыл бұрын
Sir next class kb hogi
@dhirendersharma9043
@dhirendersharma9043 4 жыл бұрын
सर जी ये तो आपने पार्ट नंबर 2 शूरु कर दिया है। पार्ट नंबर 1 अगली कक्षा में होगा???
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय धीरेंद्र, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@nitinrastogi8882
@nitinrastogi8882 4 жыл бұрын
Ya video bahut achi ha
@tinkumina8168
@tinkumina8168 4 жыл бұрын
Thanks team dhristi 🙏🙏🙏
@kamleshpanwarrajput5849
@kamleshpanwarrajput5849 4 жыл бұрын
🙏🙏🙏🥰🥰🥰🥰🥰
@sandhyapandey6736
@sandhyapandey6736 4 жыл бұрын
Thanku sir
@vineetadevi7689
@vineetadevi7689 4 жыл бұрын
Thanks sir 🙏
@kamalkushwah3614
@kamalkushwah3614 4 жыл бұрын
बहुत बहुत धन्यवाद टीम दृष्टि🙏🙏🙏🙏
@shivranjan6828
@shivranjan6828 4 жыл бұрын
Thanks sir
@pankajkumarkapri101
@pankajkumarkapri101 4 жыл бұрын
Thanks sir
@akhandpratapsinghyadav6890
@akhandpratapsinghyadav6890 4 жыл бұрын
Thanks sir
@Indrasamajwadi7177
@Indrasamajwadi7177 4 жыл бұрын
Inki personality deepak kalaal se milti julti h . Pr sir u r amazing mzaa aya aapke saath
@yogaforheavenworld.omshant8696
@yogaforheavenworld.omshant8696 4 жыл бұрын
Thankyou
@durveshkumar6628
@durveshkumar6628 Жыл бұрын
Good sir
@kushmadevi5803
@kushmadevi5803 4 жыл бұрын
Hello sir
@jagritisharma3478
@jagritisharma3478 4 жыл бұрын
Very nice
@bhaiyyajismile5919
@bhaiyyajismile5919 4 жыл бұрын
Sir iska part 2 kab aayega
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय व्यूअर, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@piplu4857
@piplu4857 4 жыл бұрын
Thanks for initiative sir.plz be continue....
@gunjanupadhyay7555
@gunjanupadhyay7555 4 жыл бұрын
Sir iska agala part kyu upload nhi hua???
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय गुंजन, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@gunjanupadhyay7555
@gunjanupadhyay7555 4 жыл бұрын
@@DrishtiIASvideos okk sir thank you
@Sivanshu_sahay
@Sivanshu_sahay 4 жыл бұрын
Free Hoga kya ??? KZbin pe
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय शिवांशु, यह दृष्टि के पैड 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@Gauravverma007
@Gauravverma007 4 жыл бұрын
Thanks sir
@padmeshyadav3005
@padmeshyadav3005 4 жыл бұрын
But ek baat h sir ki apki classes to 07/08/2020 se start honi thi .aaj he kyu start ho gayi
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय पद्मेश, यह एक डेमो क्लास है। सभी क्लास की शुरूआत 7 अगस्त से ही हमारी एप्प पर होगी। शुक्रिया।
@akleshurao657
@akleshurao657 4 жыл бұрын
Sir plz main sabdo ko hindi mai btaya kare Kyuki Vikas sir ne btaya upsc Google translate karti hai to hindi mai English word ka Matlab hi kuch or nikalta hai isliye aap saral sabdo mai plz bta dijiye kariye danyavaad
@AKASHKUMAR-qs9cw
@AKASHKUMAR-qs9cw 4 жыл бұрын
Thanks team drishti and sir 🙋🙏🙏🙏🙏🙏
@dreamkchauhan1363
@dreamkchauhan1363 4 жыл бұрын
Baki parts kub aayge sir
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय व्यूअर, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
@Jamaluddin-uo8bn
@Jamaluddin-uo8bn 4 жыл бұрын
Good
@anjupeelwan2884
@anjupeelwan2884 4 жыл бұрын
Very nice 👍sir thanks to this class very useful for us 🙏🙏🙏🙏🙏 bhot Easley smjh me aa gya long trum k liye 👍👍🙏🙏🙏
@Ashish0073
@Ashish0073 4 жыл бұрын
You are awesome sir.... Yes it's Very difficult to teach without students.
@user-the_hope
@user-the_hope 4 жыл бұрын
Sir dristhi app kb published hoga .....
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय चन्दन, अभी टीम दृष्टि मोबाइल एप पर गंभीरता से कार्य कर रही है जल्दी ही हम इसे लांच करेंगे ताकि सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेज का पूरा लाभ मिल सके। शुक्रिया।
@ektamishra2896
@ektamishra2896 4 жыл бұрын
One of the best sir ...... thanks sir..... thank u Drishti...
@shivamsahu8797
@shivamsahu8797 4 жыл бұрын
Drishti students ko toh nahi krna hai...koi registration sir is course me....
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय शिवम, इस संबंध में जानकारी निम्न है- दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। शुक्रिया।
@shortmention145
@shortmention145 4 жыл бұрын
Sir ap se ek niwedan ha ki Graduation me upsc ke liye kam se kam kitna ank hona chahiye Sir jabab jarur dijiyega Plz Plz Plz sir
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
@@shortmention145 प्रिय संदीप, UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक पास होना है। इसमें अंक प्रतिशतता की कोई बाध्यता नहीं है। शुक्रिया।
@reetrathre7835
@reetrathre7835 4 жыл бұрын
class के लिए बहुत बहुत धन्यावाद सर ☺ 🔺👉धन्यवाद दृष्टि टीम 👍 😁 👌🔞 🔻रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाये सभी को 😇💯✔👈 🔞शुभ रात्रि दृष्टि टीम 💯 📚
@sanjaypaakad5541
@sanjaypaakad5541 4 жыл бұрын
Sir hindi literature ke notes kaise milta h online mangba skte h ya Delhi aakr hi lene pdeynge
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय संजय, दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम (DLP) के जरिये आप घर बैठे हिंदी साहित्य वैकल्पिक विषय के नोट्स प्राप्त कर सकते हैं और अपनी तैयारी को मज़बूत बना सकते हैं। डीएलपी को आप ऑनलाइन अथवा हमारे उल्लिखित नंबर के जरिये ऑर्डर कर मंगा सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी पाने अथवा इसे ऑर्डर करने के लिये इस लिंक : www.drishtiias.com/hindi/postal-course/upsc-study-material-hindi पर जाएँ। इस संबंध में किसी भी अन्य जानकारी के लिये आप इस नंबर : 8448485520 पर हमसे संपर्क भी कर सकते हैं। शुक्रिया।
@Rajkumari-eo5mo
@Rajkumari-eo5mo 4 жыл бұрын
Sir ji a age class KB hogi
@DrishtiIASvideos
@DrishtiIASvideos 4 жыл бұрын
प्रिय व्यूअर, यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें। करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ 1) सामान्य जानकारियाँ 1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है। 2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। 3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी। 4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे। 5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए। 6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। 2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है। 2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी। 3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। 4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके। 3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि 1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है। 2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : www.drishtiias.com/crash-course-registration 4) तकनीकी जानकारियाँ 1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी। 2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे। 3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए। 4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। आभार सहित, टीम दृष्टि
Офицер, я всё объясню
01:00
История одного вокалиста
Рет қаралды 4,1 МЛН
Incredible: Teacher builds airplane to teach kids behavior! #shorts
00:32
Fabiosa Stories
Рет қаралды 11 МЛН
IIT-JEE Toppers: Where Are They Now?
16:07
Mohak Mangal
Рет қаралды 1,5 МЛН
What is the mantra to be successful? Dr. Vikas Divyakirti
1:13:28
Vikas Divyakirti
Рет қаралды 8 МЛН
How A Poor Boy Built Oberoi Hotels
17:18
Shivanshu Agrawal
Рет қаралды 2,6 МЛН