❤️❤️What A Nice Story I Love It Sir & Thank You So Much For Making These Content Based Story Narration Which Audience Connect It Very Well & Keep It Up For Your Great Work❤️❤️And Sir Do You Like 1988 Masterpiece Bollywood Movie 'Shahenshah' ??? (Director ➡️ Tinnu Anand) (Producer ➡️ Tinnu Anand, Bittu Anand & Naresh Malhotra) (Story By ➡️ Jaya Bachchan) (Screenplay By ➡️ Santosh Saroj) [Dialogues By ➡️ Inder Raj Anand (???? - 1987)] (Background Score By ➡️ Amar Haldipur) (Music By ➡️ Amar-Utpal) [Lyrics By ➡️ Anand Bakshi (1930 - 2002)] [Action Director ➡️ Veeru Devgan (1934 - 2019) & Pappu Verma] [Cinematography ➡️ Peter Pereira (1929 - 2023)] (Art Director ➡️ Bijon Das Gupta) (Film Editor ➡️ A. Habib) [Playback Singers ➡️ Kishore Kumar (1929 - 1987), Lata Mangeshkar (1929 - 2022), Asha Bhosle & Mohammed Aziz (1954 - 2018)] (Release Date ➡️ 12th February 1988) (Genre ➡️ Action, Crime, Drama) (I.M.D.B. Rating ➡️ 7.8/10) (Verdict ➖ Blockbuster) (2nd Highest Grossing Film Of 1988) 🏆Awards Of 'Shahenshah' (1988) ➡️ None🏆 🌟Unknown Facts About 'Shahenshah' (1988) In Hindi🌟 1) अमिताभ बच्चन ने इस फ़िल्म को सन् 1983 में साइन किया था। फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन बीमार हो गए थे जिसके कारण शूटिंग में डिले हुई थी। अमिताभ बच्चन ने अपनी बाकी फ़िल्मों को भी डेट्स दिया था जिसके कारण वे 'शहंशाह' फ़िल्म की शूटिंग भी नहीं कर पाए थे और इसी कारण ये फ़िल्म सन् 1985 तक डिले हुई थी। 2) इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन का एक आईकोनिक डायलॉग था, "रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं... नाम है शहंशाह!" असल में ये डायलॉग का जन्म तब हुआ था जब डायरेक्टर टीनू आनंद और अपने पिता और जाने-माने लेखक इंदर राज आनंद किसी स्क्रिप्ट पर बात कर रहे थे फिर डायरेक्टर टीनू आनंद और इंदर राज आनंद पर बहस हो गई और इंदर राज आनंद ने टीनू आनंद से कहा, "बेटा... रिश्ते में हम तुम्हारे बाप हैं और पहले तुम मेरी बात सुनो!"ये डायलॉग सुनकर डायरेक्टर टीनू आनंद काफ़ी खुश हुए और उन्होंने ये डायलॉग इस फ़िल्म में एड किया था। 3) इस फ़िल्म की कहानी को जया बच्चन ने लिखा था। 4) इस फ़िल्म में मिनाक्षी शेषाद्रि से पहले डिंपल कपाड़िया को साइन किया गया था। लेकिन फ़िल्म डिले होने के कारण बाद में वे फ़िल्म से हट गईं थीं। 5) जब ये कहानी इंदर राज आनंद के पास गई तो उन्होंने एक बार पूरा कहानी पढ़ा और पढ़ने के बाद उन्होंने इस फ़िल्म के क्लाइमैेक्स को बदलकर नया क्लाइमैेक्स लिखा था। 6) ये फ़िल्म डायरेक्टर टीनू आनंद और अमिताभ बच्चन के साथ में दूसरी फ़िल्म थी। इससे पहले दोनों ने साथ में 'कालिया' (1981) फ़िल्म में काम किया था। इसके बाद दोनों ने साथ में 'मैं आज़ाद हूँ' (1989) और 'मेजर साब' (1998) फ़िल्म में एक साथ काम किया था। 7) इस फ़िल्म में डायरेक्टर टीनू आनंद ने कई एक्टर्स की आवाज़ को डब किया था। 8) इस फ़िल्म के बाद से ही अमिताभ बच्चन को लोग 'शहंशाह' भी कहने लगे थे। 9) इस फ़िल्म की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन और डायरेक्टर टीनू आनंद के बीच में कुछ बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके कारण फ़िल्म कुछ दिनों तक डिले हुई थी। फिर इंदर राज आनंद ने डायरेक्ट टीनू आनंद और अमिताभ बच्चन के बीच सुलह कराया था। 10) इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ने जो कॉस्ट्यूम पहना था उसका वज़न 18 किलो था। 11) इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और सुप्रिया पाठक ने भाई-बहन का रोल निभाया था। जबकि इस फ़िल्म के 17 साल बाद आई फ़िल्म 'सरकार' (2005) में दोनों ने पति-पत्नी का रोल निभाया था। 12) पूनम ढिल्लों इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के साथ करना चाहती थीं। लेकिन डायरेक्टर टीनू आनंद ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। 13) इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन 'म्यास्थीनिया ग्रेविस' नामक एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त थे। जिसमें शरीर की आँखें, हड्डियाँ और माँसपेशियाँ काम करना लगभग बंद कर देती है। 14) डायरेक्टर टीनू आनंद और अमिताभ बच्चन की पिछली फ़िल्म 'कालिया' (1981) में अमिताभ बच्चन किसी 'मुख़्तार सिंह' नामक एक गुंडे का ज़िक्र करते हैं। और इस फ़िल्म में 'मुख़्तार सिंह' का एक किरदार रखा गया था और ये रोल भारत के जाने-माने रेसलर और एक्टर प्रवीन कुमार सोबती (1947 - 2022) ने निभाया था। जिन्होंने उस समय में आ रही डायरेक्टर बी.आर. चोपड़ा (1914 - 2008) की लोकप्रिय सीरियल 'महाभारत' में 'भीम' का किरदार निभाया था। kzbin.info/www/bejne/fafZm2aVepuboa8si=IOgmKcBLqNsljtoq 👆'Shahenshah' (1988) Full Movie👆 😎😎SIR I HOPE YOU LIKE THIS MASTERPIECE FILM AND ITS BEEN 36 YEARS SINCE THIS FILM WAS MADE😎😎