सांग विद्या को पूरे देश विदेश में पहुंचाने में नरेश कौशिक मंढाणा का बहुत योगदान ह
@SundarSundar-ki6js5 ай бұрын
45:04
@ramanandramanand58432 ай бұрын
बहुत बढ़िया सांग ।
@ramanandramanand58435 ай бұрын
बहुत ही गजब का सांग एक से एक धाकड़ ज्ञान युक्त बहुत सारी रागणियां है इस सांग मे ।
@Timespassvideo Жыл бұрын
Very nice sir ji❤❤
@ramanandramanand58435 ай бұрын
आज के सांग मे रानी नुनादे वाला कलाकार ने कमाल कर दिया है । बहुत ही सुरीली और साफ सुथरी खटकेदार आवाज मे रागणियाँ गाई हैँ। धन्यवाद ।
@RajeshSharma-zi1dw11 ай бұрын
" आरती " आरती जांटी वाले की। लखमीचन्द निराले की ।। उन्नीस सौ तीन के सन् में, उदमीराम-घर जन्मे। खेले शिवदेई-आँगन में, चराई धेनुका बन में ।। लकुटिया संग,पाली को ढंग,जय हो सच्चे ग्वाले की।।लखमीचन्द निराले की।। आरती------ सतगुरु मानसिंह तेरे, सच्चे मन से सदा टेरे। वे आबाद रहेंगे डेरे, जहाँ पर तुम जैसे हों चेरे।। के सारी उमर,गुरू को सुमर,की पूजा बसौदी विद्याले की।।लखमीचन्द निराले की।। आरती------- तुमको भूले नहीं समाज, तुम हो गुणियों में सरताज। जय-जय गन्धर्व हे कविराज, तुम पर दुनिया करती नाज।। हे हरि-स्वरूप,तेरी छवि है अनूप,के जैसे कृष्ण-काले की।।लखमीचन्द निराले की।। आरती-------- जब तक सूरज का उजियारा, बहे गंगा की निर्मल धारा। जब तक सृष्टि का है पसारा,तब तक नाम रहेगा तुम्हारा।। ना हो मध्यम,जगे हरदम,ज्योत तेरे ज्ञान-उजाले की।।लखमीचन्द निराले की।। आरती--------- जय-जय कलयुग के अवतार, तुझको गाता है संसार। राजेश शर्मा है बलिहार, तेरे भरे ज्ञान-भंडार।। मेरी रखना टेक,घूंट दो-एक,पिलादो अमृत-प्याले की।।लखमीचन्द निराले की।। आरती------- Master Rajesh Sharma 7015228043
@ramanandramanand58435 ай бұрын
बहुत ही बढ़िया आरती की रचना की है मास्टरजी आपने पढ़कर बहुत खुशी हुई है । आप भी एक बहुत बड़े कवि हैँ । आपको सादर नमस्कार जी ।
@shivkumar-rq8lwАй бұрын
Nunade के रोल वाले लड़के का नाम क्या है बहुत ही सुरीली आवाज है।