Рет қаралды 67,866
माओवाद संगठन अपने साथियों की मौत के बाद उनकी याद और सम्मान में नक्सल स्मारक बनाता है. माओवादियों के प्रभाव वाले बस्तर के जंगलों ऐसे सैंकड़ों नक्सल स्मारक देखने को मिल जायेंगे. मगर, माओवादियों ने पहली बार देश का सबसे ऊंचा नक्सल स्मारक सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में बनाया है. इस नक्सल स्मारक के निर्माण में पूरे 2 माह का वक्त लग गया. नक्सल स्मारक के साथ ही गुरिल्ला युद्धनीति पर काम करने वाले माओवाद संगठन ने देश का पहला स्थाई मंच का भी निर्माण कर सरकार और पुलिस को चुनौती दी है. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवाद संगठन शहीदी स्मृति सप्ताह मनाता है. 2022 के शहीदी स्मृति सप्ताह के अंतिम दिन यानी की 3 अगस्त को इस स्मारक का उद्घाटन माओवाद संगठन द्वारा किया गया था. इस दौरान माओवादियों द्वारा एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. इस कार्यक्रम के कवरेज के लिए बस्तर जंक्शन की टीम को आमंत्रित भी किया गया था. उस दौरान बनाए गए रिपोर्ट्स के लिंक:
• Special Report: Bastar...
• Naxal Programme में Ma...
• INDIA में मारे गए Naxa...
• Bastar में Naxal Progr...
• Exclusive: कैसे होता ह...
• Watch Bastar के Jungle...
Maoist organization builds a Naxal memorial after the death of its comrades in their memory and honour. Hundreds of such Naxal memorials will be found in the forests of Bastar under the influence of Maoists. However, for the first time the Maoists have built the country's tallest Naxal monument in the border area of Sukma and Bijapur districts. It took two whole months to build this Naxalite memorial. Along with the Naxal memorial, the Maoist organization working on guerrilla warfare has also challenged the government and the police by building the country's first permanent stage. From July to August 3, the Maoist organization observes Martyrs' Memorial Week. The memorial was inaugurated by the Maoist organization on August 3, the last day of the 2022 Martyrs' Memorial Week. During this, a big program was also organized by the Maoists. The team of Bastar Junction was also invited for the coverage of this programme. Links to reports created during that time:
• Special Report: Bastar...
• Naxal Programme में Ma...
• INDIA में मारे गए Naxa...
• Bastar में Naxal Progr...
• Exclusive: कैसे होता ह...
• Watch Bastar के Jungle...