बहुत ख़ूब, भट्ट जी प्रथम पॉडकास्ट में नेगी जी को बुलाना, सारे पहाड़ी समाज करने सम्मान करना है। आने वाले दिनों में और भी महानुभावों का इंतजार रहेगा 🙏🏻🙏🏻
@poojarawat47744 ай бұрын
नेगी जी मै बचपन से आपके गाने सुनती आई हूं रेडियो से और आज यूटयूब पर पहुंच गई हूं लेकिन आज भी आप के ही गाने ढूंढती हूं आप के गाने सुनके अपने बचपन में चली जाती हूं बहुत बहुत धन्यवाद आपका !भगवान आपको लम्बी उम्र दे और स्वस्थ शरीर दे 🙏🙏
@ravinderuniyal4013 ай бұрын
कब से सुन रहे हो
@PratapPokhriyal-o4g3 ай бұрын
इतने हिर्दयस्पर्शी मार्मिक गीतो का भंडार दिया अपने कि शायद ही कोई दें सके यह संभव नहीं आप धन्यवाद के पात्र होते हुए हमको भी धन्य किया आपने
@PratapPokhriyal-o4g3 ай бұрын
हमें भी धन्य कर दिया आपने
@AnayaRPG3 ай бұрын
गढ़वाल रत्न महान सबसे महान
@rajpalrawat67883 ай бұрын
My@@PratapPokhriyal-o4g
@gauravsinghrawat33154 ай бұрын
2000 में पैदा हुआ हु नेगी जी का बहुत बड़ा फैन हु। Goosebumps aa jaate hai unhe sun ke❤❤❤
@amanuniyal37842 ай бұрын
bhai me too 2002 ka hu , mujh bhi pasand ha broo
@VinodkumarBhatt-ze9eh4 ай бұрын
भट्ट जी आपको बहुत -बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। गढ़ रत्न नेगी जी को बहुत -बहुत शुभकामनाएं ईष्टदेव नागराजा से दीर्घायु की कामना करता हूं।।
@Navvurawat4 ай бұрын
श्री गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी मैं आपके गाने बचपन से सुनता आ रहा हूं आपने जिस तरह से इतने उच्च कोटि के गानों को रचना की शायद की कोई और सिंगर इस चीज को कलपना भी कर सकता है, आपने हमेशा हमारे उत्तराखंड की महिलाओं की समस्याओं, उत्तराखंड के रीति-रिवाज, और उत्तराखंड के लोगो के लिए गाया है, जिस प्रकार की लेखनी का प्रयोग आपने अपने गानों में किया है शायद ही आज के सिंगर कर पाए, आपकी किसी से तुलना नही की जा सकती क्योंकि आप सबसे महान है, हमारा पूरा उत्तराखंड आपका हमेशा ऋणी रहेगा..।।❤️🫶🙏
@anandsingh37824 ай бұрын
बहुत बहुत धन्यवाद देवभूमि डायलॉग का आभार नेगी जी सेबातचीत बहुत अच्छी लगी
@devendraprasad61034 ай бұрын
गढ़रत्न नेगी जी को कोटि कोटि नमन, नेगी जी के गीत सदाबहार और रियल लाइफ पर आधारित होते हैं, 25-30 वर्ष से पहले कठिन खैरी के दिनों पर, गरीबी के दिनों पर गीत गाये हुए, जुग जुग जियो नेगी जी। जय देवभूमि उत्तराखंड।
@sukheshchandradobhal28344 ай бұрын
अप्रैल 1979 मे आदरणीय नेगी जी ने मेरी ससुराल में अपनी कला अपनी गढ़ कला केंद्र की टीम के साथ पोखरी में प्रस्तुत किए । उनको सदैव सादर नमन ।
@RahulChaudharyChamoliSe4 ай бұрын
ये हमारा सौभाग्य है कि हम गढ़रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के संगीत का आनंद ले रहे हैं 🎼🎵🎶🎹 उत्तराखंड मेरि मातृभूमि, मातृभूमि मेरि पितृभूमि ओ भूमि तेरि जय जयकारा म्यार हिमाला🏔⛰🗻🌄
@snand10164 ай бұрын
Thanks Negi ji and Bhat ji
@deepakrawatofficial13084 ай бұрын
नरेंद्र सिंह नेगी जी उत्तराखंड की आन बान शान
@manmohanbarthwal70164 ай бұрын
बहुत सुन्दर इन्टरव्यू नेगी जी का भट्ट जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद और गढरत्न नेगी दा की लम्बी उम्र की कामना करते हैं।
@savitadabral29654 ай бұрын
बहुत- बहुत साधुवाद भट्ट जी! २०१२ का लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी जी से आपका साक्षात्कार देखा। यदि लोकगायक नेगी जी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते तो शायद ही हम उन्हें अपने हृदय से धन्यवाद कह पाते।गढ़ रत्न नेगी जी को सादर प्रणाम !
@Rajbadola833 ай бұрын
देवभूमि डायलॉग का मैं बहुत बहुत शुक्रगुजार हूं मैंने आज तक इतना लंबा वीडियो कभी भी नहीं देखा लेकिन नेगी जी की बात ही निराली है कितना भी देख लो सुन लो कभी मन ही नहीं भरता❤❤😊
@yashpalsingh35444 ай бұрын
बहुत बहुत बधाई भट्ट जी आपको देवभूमि paudcast के लिए उत्तराखंड रत्न गढ़रत्न गढ़ गौरव डाo नरेंद्र सिंह नेगी जी का इंटरव्यू देखना एक युग से साक्षात्कार करना है।❤
@Homekitchen7744 ай бұрын
kzbin.infooNIOx7M0EPg?si=KSCptKc-bZnYbIK0
@dineshchandra87544 ай бұрын
नेगी जी विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं उन्होंने उत्तराखंड की स्थिति 25#30 साल पहले ही भांप ली थी उनके गायें लोक गीत आज सही साबित हो रहे हैं मूल निवास भू कानून पलायन या भ्रष्टाचार सब आज मुसीबत बन गया है ❤
@bhupenderkhugshal8524 ай бұрын
बहुत सुन्दर संबाद भट्ट जी। नेगी जी जैसे महान व्यक्तित्व को बंदन।
@Lazy_नोनीАй бұрын
Bahut bdiya podcast ❤❤ dil chu gyi sir ki bate😊
@rakeshdandriyal42354 ай бұрын
आदरणीय भट्टजी अपने श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी का इंटरव्यू लिया इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं नेगी जी के जीवन पर अपने प्रकाश डाला बहुत ही सराहनीय है आपको हमारी तरफ से बहुत बहुतशुभकामनाएं
@RaniBisht-pj6myАй бұрын
नेगी जी मै पौड़ी गढ़वाल से हूँ और मै आपकी बहुत बड़ी सुभचिन्तक हूँ ।मैने आपकी गाने बचपन में बहुत सुने है और अभी भी सुनती ही हूँ मै आपसे बहुत हि प्रभावित हूँ ।आप जैसे कलाकार ना कभी उत्तराखंड में ना कोई हुआ है और ना ही कभी होगा मै हमेशा जब भी उदास होती हूँ तो आपके हि गाने सुनती हूँ ।मै कहूँ तो मेरा सबसे पसंदीदा गाना (क्या दिन क्या रात)है ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है की हमारे पास आप जैसा सर्व श्रेष्ठ कलाकार है ।मै भगवान से प्रार्थना करती हूँ की आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहे और खुश रहे भगवान करे आपको मेरी उम्र भी लग जाये । love you negi ji ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹
@abhishekshankar23264 ай бұрын
नेगी जी के दर्शन मात्र से मन को सकून मिल जाता है धन्य है नेगी जी आप हमरे गढवाल मे जन्मे और धन्य है हमलोग जो आपके गीतों को सुन रहे है ❤
@officialnegidaa4 ай бұрын
नेगी जी प्रणाम, आपने और आपके गीतों ने हर हृदय को रुलाया है। आपको सत सत वंदन अभिनंदन। आपने हमारे गढ़वाल और हमारे प्रदेश को जीवित रखा हुआ है। ईश्वर आपको दीर्धायु दे। प्रणाम🎉😊
@patwalpahadi11204 ай бұрын
बहुत ही अच्छी बात है अपने गढ़रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को पहले साक्षात्कार में बुलाया. शुभकामनायें ❤❤
@sonanakotisona43814 ай бұрын
नेगी आप को सादर नमन, आप गढ रत्न तो है ही लेकिन गड़ सरस्वती पुत्र भी है. मैं बचपन से ही आप के गीत रेडियो नजीबाबाद और लखनऊ से सुनता था और जब सेना मे देश सेवा करते थे तब भी आप के द्वारा गाए गानों का इंतजार करते थे, इस चक्कर मे मैने एक टेप रिकॉर्ड भी खरीदा था और आप के गाने एवं गढवाली लोक गीत सुनते थे. आज भी मैं आप के गाने सुनता हूं. ईश्वर आप की आयु पुष्ट करे. सूबेदार मेजर RS Nakoti.
@maheshsingh-z3o4 ай бұрын
उत्तराखंड की अनमोल धरोहर हैं आप। नरेन्द्र दा आपके एक-एक बोल युगों युगों तक अमर रहेंगे।🚩
@rameshrawat28314 ай бұрын
जय देव भूमि उत्तराखण्ड संस्कृति शानदार संवाद बेहतरीन प्रस्तुति
@adinegi87574 ай бұрын
आदरणीय भट्ट जी को नए पॉडकास्ट के लिए बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।
@Hellouttarakhand60584 ай бұрын
माननीय नरेंद्र सिंह नेगी जी के जीवन ने इस देवभूमि की संस्कृति को अलंकृत और कष्टों को प्रस्तुत किया है, सदा आभार राजनीतिक जुमले ने जो बोझ देवभूमि पर डाला है वह असहनीय और विनाशकारी है इसलिए आवाज बुलंद करें 1Sep2024 को गैरसैंण में विशाल रैली होगी आपको शामिल होना होगा..धन्यवाद
@haldwanigscenter51294 ай бұрын
नेगी जी जैसा गीतकार और गायक इस देवभूमि को केवल एक ही प्राप्त हुआ है❤❤
@neematamta94533 ай бұрын
Bada aacha lga आपको sun कर मेरे papa आपको bht sunte or papandreou krte है negi ji❤बचपन की याद judi hui है आपके geet or papa को dekhna उसके chehre पर अलग bhaw होते the आपको suite hue❤
@himanshurawat45964 ай бұрын
Motor ko senu Hotel ku khaaanu Darebari calendar ma Gem song ❤❤
@advocaterajeshkumarrana92832 ай бұрын
हम तो बचपन से ही नेगी दा को सुनते आ रहे हैं परंतु मुझे ऐसा लगता है कि हमारे बाद भी 10 पीडियो तक नेगी दा को सुना जाता रहेगा। नेगी दा के गीतौ में वास्तविकता होती है एक दर्द होता है जो लोगों के दिलौ को छु जाता है। नेगी दा जिंदाबाद जय हिंद।
@HariPrshad-x1r3 ай бұрын
आदरणीय बडे भाई साहब नेगी जी को तथा आदरणीय भट्ट जी को मेरा प्रणाम 🙏🙏
@anpgsn4 ай бұрын
बहुत खूबसूरती से नेगी जी ने अपनी बातें रखी। बहुत सी नई नई बातें नेगी जी के बारे मे पता चली। जय देवभूमि उत्तराखंड❤🙏। धन्यवाद भट्ट जी।
@deviprasadbhatt6364 ай бұрын
बहुत सुंदर मान्यवर आपने नेगी जी से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की है इसके लिए आपको कोटि कोटि धन्यवाद
@RajendraSingh-jn8xo4 ай бұрын
❤❤❤❤❤बहुत बहुत धन्यवाद नेगी जी आप को सुनने को बेताब था ❤❤❤❤❤ ओर भट जी का भी आभार 🎉
@kamalrawat96194 ай бұрын
नेगी जी ❤❤❤❤ garhwali besak theek se bol nahi pata par gaane to aapke bachpan se hi sune hain aur aaj b ghar aur car main hmesha sunta hu aur apne jeevan k akhiri padav tak sunta hi rahunga...
@Uk09GarhwaliShorts2 ай бұрын
मैं बचपन से माननीय नरेन्द्र सिंह नेगी जी को बचपन से सुनता आ रहा हूं मुझे याद है एक बार नेगी जी हमारे कॉलेज में आए थे और हम सब इनके गानों में बहुत नाचे थे उस समय पर नोछमी नारैण गाना नया नया आया था और ज्यादा चल रहा था
@dharmpalsingh63184 ай бұрын
Muje interview dekkar rona aa gaya Negi ji aap jio hajaro saal Thanks❤🌹
@gulabbhandari54064 ай бұрын
बहुत बहुत मुबारक भट्ट जी पहले गेस्ट नेगी जी को बुलाकर आप का शो हिट होने वाला है .नेगी जी हमारे उत्तराखंड के सबसे बड़े रत्न है
@nandanram11653 ай бұрын
❤ अतीत कैसे व्यतीत हुआ प्रतीत नहीं होता। देवभूमि डायलॉग का हार्दिक आभार। संगीत सम्राट परम आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को मेरा अंतःकरण का धन्य भाव उनके संगीत, शब्द संपदा, संकलन, शालीनता और शोम्यता के लिए परमपिता परमेश्वर से उनके शतायु होने की प्रार्थना करता है।
@mamgain6754 ай бұрын
बहुत बहुत धन्यवाद! भट्ट जी 2012 में आप से मुलाकात हुई थी नार्थ एवेन्यू में ..बहराल गढ़ रत्न नेगी जी वास्तव में उत्तराखंड के सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं एक धरोहर के रूप में है बाबा श्री केदारनाथ! उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु बनायें! यही प्रार्थना है ..और आप से निवेदन है कि आप गैरसैंण -चौखुटिया आयें आपनक स्वागत है!❤
@adinegi87574 ай бұрын
नेगी जी के बहुत सुंदर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद। एवम भट्ट जी का बहुत बहुत धन्यवाद।
@chauhandevendra80433 ай бұрын
आप इस उत्तराखण्ड कि बहुमूल्य धरोहर हो। आप हमेशा स्वस्थ रहो और गाते रहो ताकि हम आपको सुनते रहें। सादर प्रणाम नेगी दा आपको🙏🙏
@SureshSingh-gl8pr4 ай бұрын
🙏 🙏नेगी अंकल और भट्ट जी को, आपकी वार्ता से अपने पहाड़ की कुछ याद ताजा हो गई , नेगी जी कू हर गीत दिल तैं छू जान्दु, मेरा abhar-SS Negi
@VBProduction-tv2et4 ай бұрын
नेगी जी अपने आप में संपूर्ण उत्तराखंड है हमारे गुरुदेव
@sumeetthapliyal28514 ай бұрын
नेगी जी को चरण स्पर्श प्रणाम..🙏🏻 प्रार्थना है.. कि महादेव आपको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें..💐
@ambanibishtKrishnaMahadev2 ай бұрын
आदरणीय नेगी जी को मेरा सादर प्रणाम हमारी प्यारी जनम भूमी का आईना हैं आप
@rishuandsaanvi_63094 ай бұрын
हमारे गढरत्न हमारे उत्तराखंड के आन बान शान श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को सुनाने दिखाने के लिए भट जी को और नेगी जी को कोटि कोटि 🙏🙏🌹🌹
@vikramnegi17373 ай бұрын
सम्पूर्ण विश्व में लोकगीत और जनभावनाओ को लेकर बनाएं गीत नेगी जी ने ही गाए है। खुशक़िस्मत है उत्तराखंड के लोग जिनकी भावनाओ को समझ कर उन्हे गीत मे उखेर दिया।
@arvindrawat25224 ай бұрын
नेगी जी तें बहुत-बहुत धन्यवाद. ज्यून यदका विषयों म अपनी बोलीं-अपनी भाषा-अपनी-देवभूमि संस्कृति उत्तराखण्ड क संगीत विकास क वास्ता अपरू जीवन म अलंकृत करी च | आपसे म्यारू नम्र निवेदन छ कि आप उत्तराखंड राज्य क वास्ता नया-नया तकनीकी विद्या ज़ू सारा विश्व म नई संगीत क्रांति लाए । भट्ट जी को भी सादर अभिनंदन । अरविंद रावत मसूरी-पौड़ी गढ़वाल जै-जै उत्तराखण्ड🙏🙏🙏
@TusharXr8313 ай бұрын
भट्ट जी आपका बहुत बहुत वशुभकामनाएं गढ़ रतन नेगी जी को दिल की गहराइयों से प्रणाम
@ksbhandari34764 ай бұрын
महान कलाकार ऐसे ही होते हैं।नमस्कार है।आनंद है।
@balbirsinghnegi6764 ай бұрын
Bhatt ji dwara Negi ji ka sunder interview.
@pradeepnegi33734 ай бұрын
नेगी दा....हमारी देवभूमि के महान रत्न है......उनके गीतों में पहाड़ की आत्मा बसती है
@GEETAGEET-cy2jq3 ай бұрын
गढ़रत्न सम्मानित नेगी जी के जीवन को उनके ही मुखारविंद से सुना।श्री भट्ट जी का धन्यवाद 💐🙏🏻💐💐 सादर नमन वंदन 🙏🏻💐🙏🏻💐 सम्मानित नेगी जी और भट्ट जी को 🎉🎉🎉🎉🎉
@mahendrabhandari80203 ай бұрын
नेगी जी जीवन परिचय जानकर अपार प्रसन्नता हुई और प्रेरणा भी मिलती है कि किस तरह से गरीबी और अभाव से संघर्ष करते हुये आप यहां तक पहुंचे। और आज समास्त उत्तराखणडी समाज के लोकप्रिय हैं । भट्ट जी का बहुत -२आभार ।
@bilochansinghnegi94313 ай бұрын
रमेश.जी मैं आपका फैन हू आप उत्तराखंड की आईना समय समय पर.लोगो के समक्ष रखते है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। दूसरे मे आप😢के पॉडकास्ट स्टूडियो शुरूआत के लिए बहुत बहुत बधाई।
@naveenchaudharyvlogs36014 ай бұрын
Uttrakhand ki saan shri Narendra singh Negi ji 🎉❤❤
@birsinghnegi72842 ай бұрын
जब तक गढ़ ससकीर्ति जिंदा रहेगी नेगी दा को पीछे करने वाला peda nahi hoga sari duniya me 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
@shankardhondiyalofficial4 ай бұрын
🙏💫💞 धन्य हैं उत्तराखंड सिरोमणि नेगी जी 💞 💫🙏
@bcjoshi47974 ай бұрын
श्री नेगीदा को किसी भी मंच पर सुनना हमेशा अच्छा लगता है।"गढ़ रत्न"तो दिलोदिमाग में बसे हुए हैं ।उनकी साफगोई और गाँव के जीवन की बातें बहुत अच्छी लगती हैं। भट्ट जी को अपना नया स्टूडियो खोलने और नेगीदा को अपने प्रथम पोडकास्ट में आमंत्रित करने पर बहुत बहुत बधाई।
@RATANSINGHASWAL-l8d4 ай бұрын
Negi ji ko sat sat pranam jai dev bhumi ❤❤❤❤❤
@motivationalspeechinhindi-d7q4 ай бұрын
भट जी आप का बहुत बहुत धन्यबाद आज आप ने गढ़ रत्न नेगी जी का इंटरव्यू किया बहुत अच्छा लगा नेगी जी की बाते सुन कर वाके मे बहुत लोक गाने लिखे नेगी जी ने जीने सुन कर बहुत अच्छा लगा
@HemUpretii4 ай бұрын
बहुत सुंदर भट्ट जी अब भाजपा नेताओं को बुलाओ तो उनसे योग की सरकारी नियुक्ति कब होगी इस विषय पर अवश्य चर्चा कीजिए
@pradeepchauhan67303 ай бұрын
नरेंद्र सिंह नेगी जी उत्तराखंड की जनता के दिलों में अमर उनके गाने सभी अमय? चाहे नयी पीढी के आगे कितने भी कलाकार आये लेकिन नेगी सभी के दिलो में भगवान भोलेनाथ उनको लम्बी उम्र दें? धन्यवाद आभार
@jagdambaprasadpant91024 ай бұрын
बहुत सुन्दर, भट्ट जी आपकी वाणी दिव्या है,,,,,,नेगी जी तो हमारी आत्मा हैं
@praveennegitargethigh73634 ай бұрын
मूल निवास पर अपने बात की बहुत खूब इस टापिक को सब भूल जाते हैं एक गाना इस ओर भी होना चाहिए
@girishjuyal13954 ай бұрын
भट्ट जी नमस्कार । बहुत सुंन्दर लगा आपने वास्तव में पहाड़ की पूरी पीड़ा जिसकी वजह से पलायन हो रहा है वार्तालाप में बंयां कर दी ।आशा है आप इसी तरह पहाड़ कके हर मुद्दे की चर्चा करते रहोगे और हम खुशी से देखते रहेंगे । धन्यवाद ।
@karmveersingh53833 ай бұрын
negi ji ko sunkar sampoorn uttrakhand ke darshan ho jate hai🖤🖤🖤🖤🖤🖤
@BabluSingh-rw5ed4 ай бұрын
Negi ji.... The Legend. Sir thank you iss podcast k liye.
@chandandangi70553 ай бұрын
बहुत सुन्दर ,नेगी जी ,हमारे उत्तराखंड की विभूति एवं वास्तव मैं रत्न हैं। नैनीताल मैं किशोरावस्था व युवावस्था बीतने एवं शिक्षा के दौरान सभी फील्ड के महानुभावों को देखने सुनने का सौभाग्य प्राप्त ।❤ 1:39:49 हुआ
@dinkartewari13292 ай бұрын
मैं 1986 में पौड़ी में कार्यरत था। मैं कुमाऊं का रहने वाला हूं। मुझे गढ़वाली नहीं आती थी। मैंने पहला गाना नेगी जी का टिहरी डुबण लाग डैम का खातिर सुना। मैंने इसे सौ बार सुना होगा। हर बार मैं रोया। आखिर मैं टिहरी गया । तीन दिन वहां रहा। मैंने उस दर्द को महसूस किया तब मुझे शान्ति मिली। मैं तब से नेगी जी को बार-बार सुनता हूं। नेगी जी को शत शत नमन।
@devrajmartolia75793 ай бұрын
नरेंद्र सिह नेगी जी अपने आप में हिमालय शिखर के समान व्यक्तित्व रखते है,उनके बराबरी या तुलना में कोई कही नहीं,🙏💐
@dashsingh28814 ай бұрын
आदरणीय गढ़रत्न नेगी से से जब पॉडकास्ट की शरुआत हो तो सफर शानदार ही रहेगा 🙏
@dayalsinghpanwar23094 ай бұрын
Very good garhwali song. Narendra sing ji great garhwali singer.
@jaswantsinghbisht93694 ай бұрын
गढ़कला शिरोमणि श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी जी के चरणों में बारंबार प्रणाम। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
@ganeshchandra61312 ай бұрын
नेगी जी आपने पहाड के दुख दर्दनदी नाले प्रकृति सभी पर लिखा है ।आपसे निवेदन है वंचित समाज जातिवाद सामाजिक भेदभाव इस पीडा पर भी कुछ लिखे।समाज मे भाईचारे की अति आवश्यकता है।😊
@Pahadi-da-uk134 ай бұрын
बहुत ही सुंदर साक्षात्कार भट्ट जी,, बहुत ही दिनों बाद हमारे गढ़रत्न नेगी जी के दर्शन कराए।
@sunilnauni7262Ай бұрын
जुग जुग जिओ गढ़ रत्न नेगी दा। हमनें आपकी सारी केशस्ट आज भी संजो के रखे हुए हैं।
@devendarbhandari85212 ай бұрын
Bahut sundar Dil ke sabse kareeb Narendra Negi ji ko pranam 🙏🙏
@DevSingh-xl7mk4 ай бұрын
जय हो नेगी जी 🙏🙏 आप वास्तव में एक सच्चे लोक कलाकार हो ।
@pradeepsemwal95503 ай бұрын
आदरणीय श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी जी को चरणस्पर्श प्रणाम आप इस प्रदेश की धरोहर हैं। मै आपको किन शब्दों से नवाज़ू मेरे पास मुझे शब्दों का अभाव है। मेरा सौभाग्य होगा आपसे मै जीवन में एक बार मिलूं 🙏🙏🙏❤️❤️❤️
@sanjayKumar-ux7up4 ай бұрын
Bahut sunder podcast ki shuruwat.... maniya shree N.S.Negi ji se.... dhanyawad..... BHATT ji koh Bhatt ji ka pranam ji....jai uttrakhand jai Devbhumi...... Jehri khal to Delhi .
@vivekbarthwal40484 ай бұрын
सरजी प्रणाम🙏🏻🙏🏻 देवभूमि Dialogue के नए podcast हेतु आपको व देवभूमि Dialogue परिवार के समस्त कर्मठ सदस्यों को हृदय से बहुत-बहुत बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं सरजी🙏🙏💐💐 सरजी देवभूमि के दो रत्नों को एक साथ दिखाने हेतु देवभूमि Dialogue का हृदय से आभार वंदन🙏🏻🙏🏻 देवभूमि की दोनों विभूतियों को दण्डवत प्रणाम 🙏🏻🙏🏻
@govindpant33833 ай бұрын
भट्ट जी नमस्कार आपको धन्यवाद आपने श्री नेगी जी जैसे महान लोक गायक के विचार हम तक पहुंचाया।
@indersinghpanwar37494 ай бұрын
Aaj negi ji ke mukh se bhut sari bate sun kr bhut axa lga bhat ji hm sabhi negi ji ke charno me pranam karte he or negi ji sadev swasth wa sukhi rahe..jai Badrivishal jai uttrakhand 🙏🙏
@sushmauniyal2384 ай бұрын
Bhut hi badhyia podcast Sundar baat cheet .negi. Ji dwara achejwaab 🙏🙏🏔️💥🏔️💥
@sukheshchandradobhal28344 ай бұрын
आदरणीय भट्ट जी स र प्रणाम । आदरणीय नेगी जी हमारे दिल मे बसे हैं हव
@jaikrishanrawat45823 ай бұрын
पोड कास्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। सभी पहाड़ियों को अपने गीतों के माध्यम से भावुक करने वाले श्री मान नरेंद्र सिंह नेगी जी को हार्दिक शुभकामनाएं।
@jivankrishna10084 ай бұрын
उत्तराखंड में ऐसा कौन है जो नेगी जी से परिचित न हो और जिसने नेगी जी के गानों को न सुना हो। नेगी जी हमारे उत्तराखण्ड की विरासत हैं। आपके जैसा न कोई पहले था न कोई बाद में होगा। आपके बारे में बहुत कुछ नया आज यहाँ से जानने को मिला। अपने गीत - संगीत के माध्यम से हम सभी के प्रिय गढ़रत्न नेगी जी सदैव अमर रहेंगे। प्रभु आपको दीर्घायु प्रदान करें 💐💐👍
@Manu_bhatt183 ай бұрын
Dieheart fan negi ji songs❤️❤️❤️ नेगी जी के गीतों में सुकून है।
@anilrawat713 ай бұрын
गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के गीत हमारी देव भूमि की रीति-रिवाज, संस्कृति का संग्रह है बदलते परिवेश में नेगी जी के गीत ही हमारे पहाड़ों की जीवन शैली का जीवंत स्वरूप है और आजीवन रहेंगे । नमन गढ़ रत्न एवं आदरणीय भट्ट जी को ।🙏🙏
@chandangusain35883 ай бұрын
भट्ट जी गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने बड़ी ही शालीनता और सरलता से आपके सभी प्रश्नों का जवाब दिया उनका सादा और सरल स्वभाव ही उन्हें इतनी ऊंचाई पर लेकर गया जहां तक किसी के लिए भी पहुंचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा है किसी भी व्यक्ति की शिक्षा ही उसे आगे नहीं ले जा सकती क्योंकि शिक्षा के साथ साथ व्यक्ति के संस्कार भी उसे बड़ा बनाते है, पहाड़ों की पहचान ही नेगी जी है वहां की संस्कृति और भाषा को जीवित रखने में नेगी जी का बहुत बड़ा योगदान है नेगी जी हमेशा युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे हैं और आने वाले समय में भी रहेंगे👌👌💞💞👍👍❤️❤️🙏🙏
@jagdishpant67843 ай бұрын
आदरणीय नेगी जी के मैं बहुत गाने सुनता हूं,उनके कंठ मैं बहुत ही सुरीलापन है। उनकी आवाज जिस तरह के गाने वो गाते है उसी के लिए ही बनी है। भट्ट जी का आभार आदरणीय नेगी जी से मुलाकात करवाने के लिए।
@pahelib.4 ай бұрын
Bachpan se sunta hu aapko negi jee..ek ek song behad khubsurat...dil se superlike...
@Fckyoutk3 ай бұрын
नेगी जी ने जो गीत लिखे हैं उन्हीं गीतों की वजह से आज की पीढ़ी अपने माता पिता दादा दादी के कष्ट भरे जीवन को याद कर सकतें है हम उत्तराखंड के लोग धीरे धीरे अपनी जड़ों को भूल रहें हैं हम उत्तराखंड के लोग साल मे दो बार भी अपने गाँव नहीं जाते 😢 जितने भी उत्तराखंड के लोग हैं उन्हें कम से कम दो बार अपने बच्चो को लेकर घर में रहना चाहिए ताकि वो अपनी जड़ें ना भूलें नौजवान भी अब गाँव मे नही जाते नौकरी सब की जरूरी है पर अगर आप साल मे 2 बार भी गाँव नहीं जाँ पाते तो शायद बहुत कुछ यादें अपनी कीमती जिंदगी से मिटा रहें है ❤
@uttamnegi74312 ай бұрын
धन्य है नेगी जी आप कही काष्ट भी खाये है और हमारे उत्तराखंड के लिए आपने गीतों द्वारा बहुत कुछ भी कीया ❤
@vikasuniyal28854 ай бұрын
Negi ji hamare dilo me baste h uttarakhand ki jaan h negi ji❤
@jpdhoundiyal28494 ай бұрын
देवी नरेंद्र सिंह नेगी जी सदा आपके गीत गढ़वाल में अमर रहेंगे
@ffsinghbhandari66662 ай бұрын
भट्ट जी सादर प्रणाम। नेगी जी के साथ आपकी वार्ता शानदार है। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।