Рет қаралды 303
#मंदिर #history #इतिहास #jagar #jagran #dev
ऋषि-मुनियों एवं देवी-देवताओं की तपस्थली कहे जाने वाला उत्तराखंड अपनी परंपराओं और रहस्यों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।ब्यानधुरा बाबा के दर्शन के लिए घने जंगलों से होते हुए 8 किलोमीटर का एक साइड का पैदल यात्रा था यानि आने जाने का टोटल 16 किलोमीटर का ट्रेक। जंगल का ये इलाका ऊंचे-ऊंचे साल के पेड़ों से भरा है। तराई के हिस्से में हाथी के मिलने का डर बना रहता है, तो पहाड़ी हिस्से में बाघ-भालू जैसे ख़तरनाक जंगली जानवरों का भय बढ़ता जाता है। #उत्तराखंड अपनी परंपराओं और रहस्यों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह मंदिर #कुमाऊं के #चम्पावत जिले के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य में स्तिथ है। इस #देवभूमि की दिव्यता का वर्णन वेदों और #शास्त्रों में देखने को मिलता है। आज हम आपको देवभूमि उत्तराखंड के एक ऐसे #मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मन्नत पूरी होने पर #प्रशाद नहीं बल्कि #धनुण-बाण चढ़ाए जाते हैं। मंदिर में भारी संख्या में चढ़ाए गए धनुण-बाण इसका प्रमाण हैं।
ब्यानधूरा मंदिर में ऐड़ी देवता विराजमान है जो का महान राजा थे । घोर तपस्या के बाद इनको देवत्व प्राप्त हुआ था। ये एक महान धनुर्धर भी थे इसलिए यहाँ धनुसबाण चढ़ाये जाते है । बताया जाता है की अर्जुन ने अपना गांडीव धनुस यही छुपाया था वैसे तो देवभूमि में कई मंदिर हैं लेकिन ब्यानधुरा मंदिर में मन्नत पूरी होने पर धनुष बाण चढ़ाने के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां अगर संतानहीन दंपती संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना और पूजा करता है तो उसकी मनोकामना जल्द पूरी होती है और फिर मंदिर धनुष बाण या फिर अस्त्र-शस्त्र चढ़ाए जाते हैं। मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि अगर अंखड़ ज्योति जलाकर #कीर्तिन करें तब भी उसकी #मनोकामना पूरी हो जाती है।
Aedi Devta jagar
Jai Byandhura aedi devta
जय ऐड़ी बाबा ब्यानधुरा
#ByandhuraMandir #uttarakhand #history #ब्यानधुरा #मंदिर #ब्यानधुरामंदिर #इतिहास #मंदिरकारहस्य
See also -
puranigiri tample video
• उत्तराखंड का चमत्कारी ...
Kedarnath yatra video
• Experience the Magic o...
#byandhura
Byandhura baba mandir
byandhura baba mandir champawat
byandhura baba jagarbyandhura baba templebyandhura mandir
byandhura baba mandir stat
usbyandhura baba mandir video
Jagar kumaoni
devta jagar kumaoni
Kumaoni tradition
byandhura mandir champawat