Рет қаралды 180
Dal lake and Nishat Bagh, Srinagar, Kashmir, India| डल झील और निशात बाग़, श्रीनगर, कशमीर, भारत
One of India’s most beautiful lakes, Dal Lake is the prime attraction of Srinagar. This lake is known as the Crown of Kashmir and Jewel of Srinagar. Surrounded by magnificent mountains from three sides, Dal Lake covers an area of around 26 kilometers.
Nishat Bagh is a terraced Mughal Garden built on the eastern side of the Dal Lake. Nishat Bagh was designed by Asaf Khan, the elder brother of Nur Jahan and father of Mumtaz Mahal, in 1633 AD. Maple trees, blooming flowerbeds, fountains and central canal make this garden splendid.
डल झील जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर शहर में स्थित 26 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हुई एक प्रसिद्ध झील है। इसे ‘श्रीनगर का गहना’ या ‘कश्मीर के मुकुट’ भी कहा जाता हैं। तीन दिशाओं से पहाड़ियों से घिरी डल झील कशमीर में आये सैलानियों का प्रमुख आकर्षण केंद्र है।
निशात बाग, डल झील के पूर्वी तरफ स्थित है, जिसे 1633 में हसन आसफ खान, मुमताज महल के पिता और नूर जहान के भाई द्वारा बनाया गया था।
इस बाग में फूलों की दुर्लभ प्रजातियां, चिनार वृक्ष और सरू के पेड़ भी पाएं जाते हैं। यह मुगल गार्डन, क्षेत्र का सबसे बड़ा सीढ़ीदार उद्यान है। यहां स्थित सुंदर फव्वारों, बड़े से लॉन और खूबसूरत फूलों के कारण यह बगीचा काफी विख्यात है।
#Dallake #NishatBagh #Kashmir #India #Lakes #Mughal #Garden #Shikara #HouseBoat
_____________________________________________________________________________________________
नमस्ते दोस्तों! हमारे Channel में आप सभी का स्वागत है। इस channel में आपको विविधता वाले videos देखने को मिलेंगे। यहाँ आप Audio stories सुन सकते हैं, अनेक पर्यटक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं, ऐतिहासिक जानकारी ले सकते हैं और साथ ही मनोरंजक videos का भी आनंद ले सकते हैं।
✅ हमारे Channel को Subscribe करियें:-
/ aloofmanish
आप अपने सुझाव हमारे Email पर भी भेज सकते हैं: aloofmanish@gmail.com
Instagram:
/ aloofmanish