Рет қаралды 3,403
मकर राशि के जातकों आप सच बोलते हो लेकिन ये सच आपके लिए मुसीबत बन जाता है।क्योंकि सत्य का हमेशा एक उसूल रहा है,ये दुश्मन पैदा करने में माहिर है। अगर सफल होना है तो जीवन में कर्म करते रहना,कभी
कभी भी किसी से उम्मीद मत करना।आपको पैतृक संपत्ति या बिना मेहनत के रुपया कभी नहीं मिलता,लेकिन आपकी खुद की मेहनत आपको जीवन में हर खुशी प्रदान करती है।जिनके लिए अपना समय रुपया बर्बाद किया वो काम निकालने के बाद कभी आपको याद नहीं करेंगे।इसीलिए सेवा को बाहर तक रखो घर के अंदर न बैठाना।
आपका जोश हिम्मत निडरता उदारता लोगों में गलतफहमी पैदा कर देता है कि आपके पास बहुत धन पड़ा है।साहस को कभी दुस्साहस न बनने देना।
अगर मेरे साथ धोखे हुए तो क्या धोखा देने वाले कामयाब हैं ? एक बार पता करना बर्बाद हो चुके हैं।आपका साथ पाकर जिन लोगों ने स्वर्ग का अहसास किया वो आज अपने कुकर्मों और नीचता के कारण नरक झेलने पर मजबूर हैं।
मकर राशि 60% ही इस सांसारिकता को लेकर चलती है बाकी 40% वो ब्रह्माण्ड से जुड़ी होती है मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर रहती है ये मोक्ष की राशि है इसीलिए अपने सारे कार्य और बदले का हिसाब किताब इसी जन्म में लेकर जाती है।इसीलिए न इनकी गृहस्थी सही चलती है और न प्रेम।अगर ये किसी से गहरा प्रेम करने लगते है तो अचानक ही पार्टनर से विरक्त होने लगते हैं,ये सब प्रभु ही करवाते रहते हैं इन्हें कभी भी कहीं टिकने नहीं देते,इसीलिए ये बाहरी लोगों को रिश्तेदारों को अपना समझने लगते हैं,जबकि हर।व्यक्ति सिर्फ स्वार्थ के चलते इनसे जुड़ता है।ये अपने बच्चों से भी कभी ज्यादा मोह और चेप नहीं होते,ये संतान को एक वृक्ष की तरह से देखते है सोचते हैं कि ये अपनी जड़ों पर खड़े हों उनको अपनी जड़ों से नहीं जोड़ते,उन्हें संघर्ष और लड़ना सिखाते हैं,और संतान की झूठी प्रशंसा भी नहीं करते।लेकिन फिर भी संतान इनसे जुड़ाव रखती है और इनको प्रेम करती है और मां बाप का नाम रोशन करती है।