Ap kabhi kabhi week me 3 bar to legal mattr laya kijiye uski jyada prectise ho to achi bat h or legl mattr e ata h sampadkiye to bht km ata h
@anamikasachan44836 ай бұрын
एडमिन महोदय, जैसा कि आप जानते है कि नीचे दिए कारणों के कारण 28 जून को हुई परीक्षा में विद्यार्थी के साथ गलत हुया है जिसके लिए विद्यार्थी सोमवार को आयोग जाकर निवेदन पत्र देने जा रहे है, आपसे निवेदन है कि आप बच्चों को सूचित कर दे तो महान दया होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के समय हुई अव्यवस्थाएँ निम्नवत् हैं :- 1- परीक्षा कराने में सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक का समय लिया जाना । 2- बार-बार बिज़ली की कटौती से टाइपिंग करते समय कंप्यूटर का बंद हो जाना । 3- कंप्यूटर के अबाध्य संचालन के लिए बिजली का बैकअप ना होना। 4- बिजली कटौती के कारण अभ्यर्थी तथा संस्था को 2 से 3 घंटे की अनावश्यक प्रतीक्षा करना। 4- शॉर्टहैंड व टाइपिंग करते समय कंप्यूटर स्क्रीन का बंद हो जाना जिससे दिये गए 5 मिनट के समय की हानि होना। 5- शॉर्टहैंड श्रुतलेखन के लिए वाक्यों को बोलने में वक्ता द्वारा बीच बीच में धीमी आवाज़ में बोलना जिससे आख़िर में बैठे अभ्यर्थी को सुनने में समस्या होना। 6. शॉर्टहैंड श्रुति लेखन में दिए गए एप्लीकेशन में टाइप करते समय शब्दों में संशोधन नहीं होना। जो विद्यार्थी साथ आने को इच्छुक हो वो नीचे दिए नंबर में संपर्क कर ले। 7007507803 7271833164 धन्यवाद।