***मेरे इश्क़ से मिली है.... तेरे हुस्न को ये शौहरत , तेरा ज़िक्र ही कहाँ था...मेरी दीवानगी से पहले !! **** * तपे बिना सोने में ,निखार नहीं होता , आधार बिना दुनिया में ,अधिकार नहीं होता , यूँ तो हर दिल ,प्यार की एक मूरत है.... मगर हर दिल को, हर दिल से ,प्यार नहीं होता ।।