केजरी पूरा का पूरा घोटाला गुरु के महा पदाधिकारी बन चुका है अगर इसकी सरकार नहीं बनी तो अपने मुकदमों का खर्च अब अपने घर से चुकाना पड़ेगा शीश महल से बेदखल होना पड़ेगा इसी चिंता में ये भयंकर आरोप लगा रहा है अब इन झूठे आरोप के मुकदमें और अपने ऊपर लदवाने पर तुला है ऐसा मानसिक संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाने पर ही होता है , भगवान इसकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।