Рет қаралды 2,545
#digitalvlog #delhichorbazar #delhichorbazaar
For Sponsorship or Business Queries mail us at rightstepbusiness@gmail.com
हेल्लो दोस्तों
क्या आप भी दिल्ली चोर बाज़ार को लेकर काफी कन्फ्यूज्ड हैं ?
क्या आपके मन में भी ढेरो ऐसे सवाल हैं जो आपको कहीं भी नहीं मिल पा रहा है ?
दोस्तों इस विडियो को लास्ट तक देखना और आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे वो भी एक दम सटीक
आज के इस विडियो में आप जानेंगे ऐसे ही 10 सवालो के जवाब जैसे :-
1. दिल्ली चोर बाज़ार कहा लगता है ?
2. दिल्ली चोर बाज़ार कब लगता है ?
3. दिल्ली चोर बाज़ार कितने बजे लगता है ?
4. दिल्ली चोर बाज़ार कैसे जा सकते हैं ?
5. दिल्ली चोर बाज़ार कितने बजे जाना चाहिए ?
6. दिल्ली चोर बाज़ार में iphone मिलता है क्या ?
7. दिल्ली चोर बाज़ार में लैपटॉप मिलता है क्या ?
8. दिल्ली चोर बाज़ार में DSLR मिलता है क्या ?
9. दिल्ली चोर बाज़ार में क्या क्या मिलता है ?
10. दिल्ली चोर बाज़ार में हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
तो चलिए एक एक करके जानते हैं सभी सवालों के जवाब
1. दिल्ली चोर बाज़ार कहा लगता है
दोस्तों दिल्ली का चोर बाज़ार लगता है जामा मस्जिद के ठीक सामने , देखा जाये तो दिल्ली का चोर बाज़ार - लाल किला , चांदनी चौक और जामा मस्जिद के ठीक बीचो बिच लगता है .
2. दिल्ली चोर बाज़ार कब लगता है
वैसे तो जामा मस्जिद के पास मार्केट सभी सातो दिन लगते हैं लेकिन यदि हम बात करें चोर बाज़ार की तो वो सिर्फ और सिर्फ सन्डे को ही लगती है
3. दिल्ली चोर बाज़ार कितने बजे लगता है
दिल्ली चोर बाज़ार के लगने का समय मौसम पर निर्भर करता है , तो इसको आप कुछ इस प्रकार समझिये के सुबह सूरज निकलने से पहले से लेकर लगभग 11 बजे तक ये मार्केट लगता है
4. दिल्ली चोर बाज़ार कैसे जा सकते हैं
दिल्ली चोर बाज़ार दिल्ली के बीचो बिच लगता है इसलिए आप दिल्ली के किसी भी जगह से बहुत आसानी से यहाँ पहुच सकते हैं
यह मार्केट न्यू दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बहुत नजदीक पड़ता है , आप सिर्फ 10 रूपये देकर शेयरिंग रिक्शा से यहाँ आ सकते हैं
आप बस से भी आ सकते हैं
और आप मेट्रो से भी आ सकते है - मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद के गेट नंबर 2 से निकलते ही दिल्ली चोर बाज़ार आपको सामने ही दिख जायेगा
5. दिल्ली चोर बाज़ार कितने बजे जाना चाहिए
दिल्ली चोर बाज़ार जाने का सबसे सही समय है सुबह के 6 बजे से 8 बजे के बिच - इस समय मार्केट अपने पुरे शबाब पर होता है
6. दिल्ली चोर बाज़ार में iPhone मिलता है क्या
दोस्तों आपको ये बात जानकार बहुत हैरानी होगी के दिल्ली चोर बाज़ार में iphone तो दूर की बात है , यहाँ कोई भी मोबाइल नहीं बिकता है , दुसरे youtuber सिर्फ व्यूज पाने के लिए झूठी विडियो बनाते हैं और लोग उन वीडियोस को देख कर उसे सच भी मान लेते हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं मिलता है वहां . बहुत रेयर केस में अगर आपको मोबाइल दिख भी जाए तो वो चोरी का नहीं होता , वो refurbished या ओल्ड मोबाइल हो सकते हैं
7. दिल्ली चोर बाज़ार में लैपटॉप मिलता है क्या
दोस्तों इस मार्केट में आपको लैपटॉप ढेर सारे मिलते हैं लेकिन वो सभी के सभी ओल्ड मोडल होते हैं और सिर्फ ऊपर से नया कवर लगा दिया जाता है जिससे लोगो को नए के जैसा दीखता है और दाम भी इनके बहुत ज्यादा बताते हैं , यहाँ से सस्ते लैपटॉप तो आपको नेहरु प्लेस मार्केट में मिल जायेंगे
8. दिल्ली चोर बाज़ार में DSLR मिलता है क्या
दिल्ली चोर बाज़ार में DSLR तो मिलते हैं लेकिन वो बहुत ही महंगे होते हैं और डिफेक्टिव पिस भी होते हैं , सबसे मजेदार बात ये है के जहा पर ये सेल होता है ठीक उससे 5 मिनट की दुरी पर ही पूरा का पूरा कैमरा मार्केट है चांदनी चौक में जहा आप शॉप से कैमरा ले सकते हैं , लेकिंन अधिकतर लोगो को इसकी जानकारी ही नहीं होती इसलिए वो लोग चोर बाज़ार में फस जाते हैं .
9. दिल्ली चोर बाज़ार में क्या क्या मिलता है
दोस्तों दिल्ली के चोर बाज़ार में आपको नकली या पुराने मोबाइल एक्सेसरीज , इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , कॉपी वाले ब्रांडेड जूते , नए पुराने कपडे , पक्षी , जानवर , पुराने सिक्के , घड़ियाँ , चश्में , हार्डवेयर के सामान , handicraft के आइटम , antic आइटम्स, ड्राई फ्रूट्स और ढेर सारे कबाड़ वाली चीज़े मिलती हैं
10. दिल्ली चोर बाज़ार में हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
अपनी कीमती चीजों को बहुत संभाल कर रखे जैसे मोबाइल , पर्स , चैन इत्यादि
गर्मी और बरसात के मौसम में जाने बचें - ठंडी का मौसम सबसे बढ़िया होता है इस मार्केट में जाने का
अपनी बाइक सरकारी पार्किंग में ही खड़ी करें
किसी दूकानदार से उलझे नहीं
जमकर बारगेनिंग करिए
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ के आपको बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी
आप और कौन से मार्केट की जानकारी चाहते हैं कमेंट करके बताइए हम उसपर भी विडियो बनायेंगे
विडियो पसंद आई तो लाइक कर दीजिये और चैनल सब्सक्राइब जरुर से कर दीजिये
आज के लिए इतना ही - धन्यवाद
Delhi Chor Bazar || दिल्ली चोर बाज़ार जानें से पहले ये विडियो जरुर देख लें || Digital Vlog
delhi chor bazar market,delhi chor bazar kaha lagta hai,delhi chor bazar iphone review,delhi ka chor bazar iphone,delhi ka chor bazar kaha hai,delhi ka chor bazar camera,delhi chor bazaar kab lagta hai,delhi chor bazaar kis din lagta hai,delhi chor bazar me iphone kaha milta hai,delhi chor bazar me shoes,delhi chor bazar me kya kya milta hai,digital vlog