Рет қаралды 562
Delhi Election 2025: सीमापुरी के मुसलमानों ने आम आदमी पार्टी का खुल कर किया समर्थन
#delhielection2025 #delhinews #news #todaynews #latestnews #newsupdate #election #electionnews #politics #politicalnews #aamaadmiparty #aap #bjp #congress #aimim #arvindkejriwal #modi #rahulgandhi #asaduddinowaisi #owaisi #viralvideo #viralshort #shortsfeed #shortsvideo #shorts #paigham24news #paigham24 #publicopinion #electionsurvey #seemapuri
वीडियो के बारे में:
इस वीडियो में हम दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा में मौजूद हैं और जान रहे हैं कि सीमापुरी में चुनाव का क्या माहौल बना हुआ है।
सीमापुरी से मौजूदा विधायक आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम हैं और इस बार आम आदमी पार्टी ने वीर सिंह ढींगन को उम्मीदवार बनाया है वहीं दूसरी तरफ इनके सामने बीजेपी ने कुमारी रिंकू और कांग्रेस ने राजेश लिलोठिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बस इसी को ले कर हमने यहां पर सर्वे किया और जानने की कोशिश की कि जनता का रुझान इस बार किस तरफ है।
क्या सीमापुरी की जनता इस बार बदलाव करती है या इस बार फिर आम आदमी पार्टी को मौका दिया जाएगा? यही सब जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे चैनल Paigham24 के साथ।
हमारी टीम दिल्ली की अलग अलग विधानसभा में जा कर वहाँ पर दिल्ली के आगामी चुनाव को ले कर लोगों की राय जान रही है। ऐसी ही ख़बरों को जानने के लिए हमारे चैनल Paigham24 को Subscribe करिए। धन्यवाद