Рет қаралды 49,683
आईआईटी धनबाद से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट ऋषि राज ने सिविल सेवा परीक्षा २०१७ में २७वीं रैंक हासिल की है. ऋषि राज को लगता है कि उनकी सफलता के पीछे मिहनत से ज्यादा स्मार्ट स्टडी की भूमिका है और एक इंजीनियरिंग के छात्र या इंजीनियर्स के लिए उनकी स्ट्रेटेजी काम की हो सकती है.